12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था कर लिया जायजा, दिये निर्देश

मंदिर में लगाया गया वाच टावर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम

खैरा.

पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बुधवार को खैरा प्रखंड मुख्यालय स्थित खैर दुर्गा मंदिर परिसर का जायजा लिया तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई निर्देश दिये. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश बुधवार को दुर्गा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में लगाया गया वाच टावर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित अन्य चीजों का जायजा लिया. उन्होंने भीड़ नियंत्रण को लेकर पूजा समिति द्वारा किए गए उपायों की भी जानकारी ली तथा भीड़ नियंत्रण तथा पूजा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां को लेकर कई प्रकार की दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान पुलिस अधीक्षक खैरा बाजार पहुंचे तथा वाहनों के आवागमन को लेकर पुलिस के द्वारा की गई व्यवस्था का जायजा लिया और उन्होंने कई तरह के निर्देश दिये. गौरतलब है कि खैरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर काफी ऐतिहासिक मान्यता रखता है और यहां हर साल बड़ी संख्या में माता के भक्तों की भीड़ जुटती है. दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति के द्वारा भी व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें