ठाकुरगंज. प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. इस चुनाव को लेकर 9 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. यह जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी दिखे तो 22 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति किया जा सकता है. दावा-आपतियों के निराकरण के बाद 25 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
5 पदों के लिए 5 रंगों के मतपत्र
पैक्स चुनाव में अध्यक्ष का पद अनारक्षित है . शेष 11 पदों में से 2 एससी-एसटी, 2 ओबीसी, 2 पद ईबीसी के लिए आरक्षित है . शेष 5 पद सामान्य श्रेणी के लिए है . 6 आरक्षित पदों में से एक-एक और सामान्य श्रेणी के 5 में से 2 पद महिलाओं के लिए रहेंगे. महिला के लिए कुल 5 पद आरक्षित हैं. सभी 5 पदों के लिए 5 रंगों लाल, आसमानी, सफेद, हरा, नारंगी रंग के मतपत्र होंगे. मतदान सुबह 7 से शाम 4.30 तक होगा. उसी दिन प्रखंड मुख्यालय में मतगणना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है