9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्तमी तिथि को कई जगह निकाली गयी कलश यात्रा

सप्तमी तिथि को कई जगह निकाली गयी कलश यात्रा

शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान विभिन्न नदियों से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरा गया. इसके बाद पूजा पंडालों में स्थापित किया गया. कलश स्थापना के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए पट खोल दिया गया. पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. टाउनशिप स्थित अष्टभुजी दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी, जो मुहल्ला होते हुए दुलहर नदी पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर जल भरा गया. तत्पश्चात पुनः दुर्गा मंदिर वापस पहुंच कर कलश स्थापित किया गया. इसमें ध्रुव नारायण दुबे, दिवाकर चौधरी, अवधेश कुमार, संजय कुमार, पंकज सिंह व सत्यम कुमार सहित सदस्यों ने सहयोग किया.

अरसली उत्तरी पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी, जो नाग बाबा स्थान व अमीरगंज टोला होते हुए छठ घाट के समीप पहुंची. यहां पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर जल भरवाया. यहां से वापस मंदिर पहुंच कर कलश स्थापित किया गया. इसमें पूर्व मुखिया श्याम सुंदर गुप्ता, समाज के अध्यक्ष मिथलेश चौरसिया, दयानंद प्रजापति, डोमन चंद्रवंशी, शंभू सेठ, रविन्द्र शर्मा, गौतम सोनी व ओम गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

अरसली उत्तरी पंचायत स्थित झुमरी गांव में पूजा समिति ने कलश यात्रा निकाली, जो गांव से भ्रमण करते हुए डीएवी स्कूल के पीछे स्थित नदी में पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल भरा गया. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा टाउनशिप, रेलवे साइड से होते हुए पूजा पंडाल पहुंची. इसके बाद यहां कलश स्थापित किया गया. इनमें चंद्रदेव यादव, कमलेश बैठा, सुरज कुमार, राजा पासवान, प्रदीप कुमार, मनोज शर्मा, माखन राम व जगदीश राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

उधर सिंदुरिया पंचायत स्थित पुनर्वास में घाघरा मध्य विद्यालय स्थित पूजा पंडाल से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जो पुनर्वास व रेलवे साइड होते हुए दुलहर नदी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरा गया. इसके बाद वापस पूजा पंडाल पहुंच कर कलश स्थापित किया गया. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, उदय गुप्ता, आनंद पासवान, अंतू साह, अजय गुप्ता, हीतन साह, विकास बिआर, श्याम लाल पासवान व दिनेश साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

इधर रेलवे साइडिंग स्थित पूजा पंडाल से भी गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. यह पुनर्वास व रेलवे साइडिंग होते हुए नदी पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरा गया. इसके बाद वापस पूजा पंडाल पहुंच कर कलश स्थापित किया गया. यहां विजय जायसवाल, संतोष चंद्रवंशी, शैलेंद्र गुप्ता, राहुल कुमार व छोटू बैठा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें