15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के लाल वीर प्रताप सिंह बने बिहार रणजी के कप्तान

नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र जगतपुर गांव निवासी धीरेन्द्र सिंह और माता मिनता देवी के पुत्र वीर प्रताप सिंह को बिहार की रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है.

नूरसराय. नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र जगतपुर गांव निवासी धीरेन्द्र सिंह और माता मिनता देवी के पुत्र वीर प्रताप सिंह को बिहार की रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है. इसकी खबर नालंदा जिले के खिलाड़ियों को लगते ही सभी खिलाड़ियों में ख़ुशी का माहौल है. नालंदा जिले के खिलाड़ियों नें इस ख़ुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया. इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार नें बताया की नालंदा जिले के लिए बहुत सम्मान और गर्व की बात है की नालंदा जिले का बेटा बिहार का नेतृत्व कर रहा है. सचिव गोपाल कुमार सिंह और पूर्व सचिव सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल नें वीर प्रताप सिंह को बधाई देते हुए इसके लिए बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी तथा सचिव ज़िआउल आर्फ़ीन को धन्यवाद दिया. वहीं जदयू कला संस्कृति व खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश उर्फ पिंनु महतो ने बधाई दी न्होंने कहा कि वीर प्रताप के कुशल नेतृत्व में बिहार में क्रिकेट नई ऊंचाई तक पहुंचेगा.

नालंदा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार तथा संयुक्त सचिव संजीव कुमार नें भी वीर प्रताप को बिहार टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी. बताते चलें कि वीर प्रताप सिंह नें पूर्व में 2012 में जब बिहार को मान्यता नही थी. तब बंगाल से रणजी खेलने की शुरुआत की. साथ ही कोलकाता नाइट रायडर, सनरायजर हैदराबाद तथा डेक्कन चार्जर की ओर से IPL में भाग ले चुके हैं. आइपीएल में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विकेट भी लें चुके हैँ. इस मौके पर नालंदा जिले के संतोष कुमार पांडेय, हैदर अली, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु,अखिलेश कुमार, बंटी, धीरज, शाहनवाज़ खान, तसववार हसन बम्मी, कुंदन, दीपक, बिक्रम, रियाज़ खान, सिकंदर यादव, पूर्व तथा वर्तमान खिलाड़ियों, कोच, अम्पायरों नें वीर प्रताप सिंह को बधाई और शुभकामना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें