14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : सीवान में पकड़ाया गोपालगंज का इनामी अपराधी कुमार अभिषेक उर्फ राइफल, आर्म्स एक्ट और डकैती के कांड में रहा है वांछित

Gopalganj News : गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ राइफल को गिरफ्तार कर लिया है. सीवान के नवीगंज इलाके से इसकी गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार अपराधी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हेमूछपरा गांव निवासी अमेरिका राय का पुत्र है.

गोपालगंज. गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ राइफल को गिरफ्तार कर लिया है. सीवान के नवीगंज इलाके से इसकी गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार अपराधी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हेमूछपरा गांव निवासी अमेरिका राय का पुत्र है. पुलिस के मुताबिक इस पर आर्म्स एक्ट और डकैती के मामले दर्ज हैं. बैकुंठपुर पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया है. वहीं, कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस के अनुसार हेमूछपरा गांव के रहनेवाले अपराधी अभिषेक कुमार पर कई आपराधिक कांड दर्ज हैं. अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने इसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस पिछले कुछ महीनों से इसकी गिरफ्तारी के लिए ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन हर बार पुलिस काे चकमा देकर भाग जाता था. पुलिस को इस बार सूचना मिली कि फरार अपराधी अभिषेक सीवान के लकड़ी नबीगंज इलाके में शरण लिये हुए है. सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बैकुंठपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. पुलिस टीम की छापेमारी में अभिषेक भाग नहीं सका और पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ करने के लिए थाना लेकर आयी, जहां उसके आपराधिक कांडों में गहनता से पूछताछ की गयी. पुलिस ने बीते 27 अप्रैल काे हुए आर्म्स एक्ट और 30 अप्रैल को हुए लूटकांड के मामले में पूछताछ की. दोनों मामले में राइफल ने संलिप्तता कबूल की, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने जेल भेज दिया. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. किसी भी अपराधियों को पुलिस बख्शने के मूड में नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें