22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार…

Gopalganj News : गोपालगंज. प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी... मां दुर्गा की भक्ति में चारों तरफ लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. शारदीय नवरात्र के सातवें दिन बुधवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी.

गोपालगंज. प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी… मां दुर्गा की भक्ति में चारों तरफ लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. शारदीय नवरात्र के सातवें दिन बुधवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी. मां दुर्गा भक्तों की दर्शन के लिए पूजा-पंडालों में विराजमान हो गयी हैं. शहर के विभिन्न पूजा-पंडालों में बेलवरण पूजा के साथ पट खुल गये. मां ने दर्शन दिये. सभी पूजा पंडाल मां दुर्गा के जयकारों से गूंज उठा. इसके बाद मां के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ मां का स्वागत किया. पंडाल और मंदिर शंख व घंटा की आवाज से गूंज उठे. सुगंधित धूप व अगरबत्ती की सुगंध से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. देर रात तक शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा था. शहर से लेकर गांव तक चारों तरफ मां की मनोहारी छवि के दर्शन कर भक्त निहाल हो रहे हैं. वैदिक मंत्रों से पूरा आबोहवा सुभाषित हो उठा. दक्षिणेश्वर से लेकर केदारनाथ व कीर्ति मंदिर में दिख रही मां की मनोहारी छवि गोपालगंज. दुर्गा पूजा में इस बार शहर में अनोखी थीम पर आधारित पंडाल सजाये गये हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. घोष मोड़ के छात्र दल में कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर की झलक दिखेगी, वहीं बस स्टैंड की नवदुर्गा पूजा समिति में केदारनाथ मंदिर के दर्शन होंगे. बंजारी के न्यू राज दल में अयोध्या के बाराही देवी मंदिर की आकृति का पंडाल सजाया गया है, तो कॉलेज रोड में सिंहासनी दल में वृंदावन के कीर्ति मंदिर का स्वरूप दिखेगा. हजियापुर के महाराजा दल ने लीक से हटकर पहली बार मंदिर की आकृति का पंडाल बनाया है. यहां वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर के स्वरूप का पंडाल बनाया है. इसके अलावा, मौनिया चौक का भवानी दल, जादोपुर के बजरंग दल, साधु चौक पर एकता दल तथा जगदंबा दल में भी भव्य पंडाल बनाया गया है. सिनेमा रोड, मेन रोड, पुरानी चौक, ब्रह्म चौक, कलेक्ट्रेट रोड, हजियापुर रोड तथा थाना रोड में मूर्ति की स्थापना की गयी है. मौनिया चौक से घोष मोड़ तक मेन रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इन पंडालों में देश के विभिन्न मंदिरों की झलक देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को आकर्षित करेगी. दुर्गा पूजा समितियों ने इस बार विशेष रूप से साज-सज्जा और रोशनी का ध्यान रखा है, जिससे पंडाल और भी आकर्षक लगे. कई पंडालों पास सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालु अपने परिवार के साथ सेल्फी ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें