14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार भवन में एक डाकघर आरक्षित

भारतीय डाक विभाग के पूर्वी क्षेत्र भागलपुर की ओर से सभी पंचायत सरकार भवन में एक डाकघर आरक्षित किया गया है.

भारतीय डाक विभाग के पूर्वी क्षेत्र भागलपुर की ओर से सभी पंचायत सरकार भवन में एक डाकघर आरक्षित किया गया है. इससे हर घर डाक नये जमाने के साथ तालमेल करने की कोशिश है. उक्त जानकारी बुधवार को बड़ी पोस्ट ऑफिस परिसर स्थित कार्यालय में विश्व डाक दिवस पर पोस्ट मास्टर जनरल मनोज कुमार ने पत्रकारों को दी.

बताया कि विभाग की ओर से राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत विश्व डाक दिवस के अवसर पर बुधवार को एक पेड़ मां के नाम एवं फिट पाेस्ट, फिट इंडिया के लक्ष्य को समाहित करते हुए पोस्टाथन वाक रिले का आयोजन किया गया. इस दौरान रैली निकाल कर डाक सेवा अंतर्गत नयी योजनाओं से आमलाेगों को अवगत कराया गया. बताया कि प्रत्येक जिले में डाक निर्यात सेवा शुरू की गयी है. जिससे डाक घर से जुड़कर लोग विदेशों में सामान निर्यात कर सकते हैं. खासकर भागलपुर सिल्क सिटी के उद्यमियों को निर्यात की सुविधा मिल रही है.

14 अक्तूबर को पांच साल तक के बच्चों का अधार कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया जायेगा. इसमें माता या पिता का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिया जायेगा. शून्य बैलेंस पर खाता खोलने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. यह एक अनोखी बैंकिंग व्यवस्था है और इसके लिए किसी कागजात की भी जरूरत नहीं पड़ती है. कहा कि बुधवार को कार्यक्रम में दो सौ डाककर्मियों ने हिस्सा लिया. कहा कि 10 अक्तूबर को अंत्योदय दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान कैंप लगाकर ऑन द स्पॉट आधार, आइपीपीबी खाता, डाकघर बचत खाता एवं सुकन्या समृद्धि खाता खोला जायेगा. 11 को वित्तीय सशक्तीकरण दिवस मनाया जायेगा. इसमें बालिका सशक्तीकरण पर जोर दिया जायेगा. संबंधित डाक अधीक्षकों द्वारा सुकन्या समृद्धि पासबुक का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें