23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांडिया उत्सव में बच्चों ने दी प्रस्तुति

माउंट लिट्रा जी स्कूल में बुधवार को डांडिया उत्सव मनाया गया. इस दौरान प्रतिभागी छात्राओं ने जमकर डांडिया नृत्य को प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया.

लखीसराय. माउंट लिट्रा जी स्कूल में बुधवार को डांडिया उत्सव मनाया गया. इस दौरान प्रतिभागी छात्राओं ने जमकर डांडिया नृत्य को प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया. मौके पर स्कूल के अलग-अलग कक्षा के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विद्यार्थियों ने पारंपरिक पोशाक के साथ इस आयोजन में भाग लिया. रंग-बिरंगे परिधान में प्रफुल्लित होकर विद्यालय आये बच्चों में डांडिया नृत्य में प्रतिभागिता का जोश अद्भुत दिखा. स्कूल के बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया. स्कूल के फाउंडर व चेयरमेन संजीव कुमार स्नेही ने कहा कि इस तरह के समारोह न केवल बच्चों को संस्कृति से परिचित कराते हैं, बल्कि उनके बीच मेलजोल और खुशी का संदेश भी पहुंचाते हैं. स्कूल के बच्चे ऐसे सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लेकर बेहद प्रसन्न होते हैं. यह उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होता है. इस डांडिया प्रोग्राम का आयोजन बच्चों को भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया. नवरात्रि में डांडिया का खास महत्व है, इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह साफ दिखाई दिया. इस डांडिया प्रोग्राम में विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप कुमार डे के साथ शिक्षकों में आशीष गुप्ता, वाल्मीकि राम, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार एवं शिक्षिकाओं में जयश्री कुमारी, दीपशिखा साह, खुशी कुमारी, मयंक कुमारी, मुस्कान कुमारी एवं श्रुति राज उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें