12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: मारी ठोकर, बस के साथ फोरलेन पर घिसटती रही बाइक

Darbhanga News:दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच फोरलेन-27 पर बुधवार की शाम बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार तेलिया पोखर मनिहास निवासी रोहित कुमार बाइक सहित गिर गया.

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच फोरलेन-27 पर बुधवार की शाम बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार तेलिया पोखर मनिहास निवासी रोहित कुमार बाइक सहित गिर गया. हालांकि वह बाल-बाल बच गया, लेकिन बाइक बस की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि बस दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी. इसी बीच तेलिया पोखर चौक पर रोहित कुमार बाइक से सड़क पार कर रहा था. बस ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद बस चालक बस लेकर भागने लगा, जबकि बाइक बस के नीचे पीछे वाले धूरी में फंस गयी. तेजी से भाग रहे बस के नीचे से बाइक के घर्षण के बाद आग की चिंगारी देख लोग बस रोकने के लिए हल्ला करने लगे. कई लोगों ने बस का पीछा करना शुरू किया, लेकिन ड्राइवर बस को लेकर भाग रहा था. सिमरी चौक पर जैसे-तैसे बस चालक भीड़ के बीच से निकल गया, लेकिन पेट्रोल पंप के पास आगे खड़े ट्रक को देखकर चालक बस से उतर कर भाग निकला. बस के मुसाफिर दूसरी गाड़ी से मुजफ्फरपुर की ओर गए. इधर मामूली रूप से जख्मी बाइक चालक स्वयं उपचार के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचा. चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रियतम प्रियदर्शी ने बताया कि रोहित को मामूली खरोंच आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें