Samastipur News: उजियारपुर : थाना क्षेत्र की रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के बहदुरा गांव की एक महिला को चकमा देकर दो अज्ञात बाइक सवार ठग ने उसके हाथ का कंगन लेकर चंपत हो गया. पीड़िता दिवंगत शिक्षक स्व शिवचन्द्र झा की पत्नी सीता देवी बतायी गयी है. बताया गया है कि मंगलवार की दोपहर ठगी की शिकार महिला अपने घर पर अकेली थी. इसी बीच अपाचे बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति उनके समीप आकर कहा कि वे लोग जमीन सर्वे के काम से आये हैं. इसी बीच उसने महिला के हाथ में सोने की कंगन देख कहा कि हमलोग सोने-चांदी का जेवर भी साफ करते हैं. महिला ने अपने हाथ का कंगन उन्हें देकर साफ करने के लिए कहा. तभी एक ठग ने कहा कि जरा एक ग्लास पीने की पानी दीजिये. जब महिला पानी लाने घर गई तब मौका पाते ही ठग उसके कंगन लेकर फरार हो गया. महिला जब पानी लेकर पहुंची, तो उन लोगों को वहां नहीं देखा तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ. इसके बाद वे अपने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. हालांकि, महिला ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी नहीं दी है. परंतु गांव के लोगों में इसकी चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है