गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से होकर ट्रेनों के परिचालन पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे व कोडरमा के प्रति आभार जताया है. होटल वृंदावन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में चेंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि दोनों सांसदों के प्रयास से गिरिडीह जिले को बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. एक वर्ष के अंदर 152 साल से प्रतीक्षित मांग गिरिडीह के लोगों की पूरी हुई है. गिरिडीह रेलवे स्टेशन की स्थापना काल से उपेक्षित रहा है. लेकिन, अब न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से होकर कई ट्रेनों का परिचालन शुरू होना अच्छा संकेत है. कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स काफी दिनों से प्रयासरत था. इंटरसिटी एक्सप्रेस व गोड्डा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस के शुरू होने से गिरिडीह के लोग सीधे देश की राजधानी व राज्य की राजधानी रांची से कनेक्ट हो गये हैं. अब इस दूरी को तय करने में बहुत आसानी होगी. इन मांगों के लिए पिछले दिनों चेंबर की टीम ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की थी. बताया कि शीघ्र ही गोड्डा से रांची के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस भी शुरू होगी.
अब भी जारी है कई ट्रेनों की रूट डायवर्ट करने की मांग
मौके पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल व चेंबर के रेलवे कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि अब भी कई ट्रेनों के परिचालन को लेकर सांसदों के साथ-साथ रेलवे मंत्रालय के समक्ष भी मांगें रखी गयी है. पटना से कोलकाता और कोलकाता से पटना के लिए न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन होकर परिचालन की मांग प्रमुख है. कुछ वर्ष पूर्व तक दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस में गिरिडीह कोच जोड़ा जाता था. इससे गिरिडीह के लोगों को कोलकाता और पटना जाने में आसानी होती थी. यदि पटना से कोलकाता जाने वाली ट्रेनों को न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन होकर चलायी जाये, तो यहां के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके साथ ही सियालदह-राजधानी, हमसफर एक्सप्रेस, आसनसोल से सियालदह तक जाने वाली ट्रेन को न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन होकर चलाने की मांग भी की गयी है. श्री अग्रवाल ने कहा कि सलैया स्टेशन का नाम बदलकर पचंबा रखने की मांग भी रखी गयी है. प्रेस वार्ता में चैंबर के उपाध्यक्ष राजेंद्र बगेड़िया, सचिव प्रमोद कुमार, विकास खेतान, शंभु सरावगी, निर्मल विश्वकर्मा, निर्मल कुमार, अभिषेक बगेड़िया आदि भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है