13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिया गांव के बाइस खूट परिवार के भगवती मंडप की भव्यता बना चर्चा का केंद्र

अदाणी पावर प्लांट परिसर में हुई मां की पूजा-अर्चना

दुर्गा पूजा के शारदीय नवरात्र के सातवीं पूजा को मां के दर्शन को लेकर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे. दौरान शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर बाबू पाड़ा में करीब पांच हजार से ज्यादा महिलाओं ने विशेष पूजा छहरा देकर मां की पूजा की. वहीं गोढ़ी मंदिर, रौतारा मंदिर, सिनेमा हॉल चौक मंदिर, भतडीहा मंदिर में भी दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही. जिले के मोतिया गांव के बाइस खूट परिवार के भगवती मंडप की भव्यता जिले भर में चर्चित है. भगवती मंडप का विकास निरंतर होता रहा है. भगवती मंदिर के सबसे ऊपरी भाग में पहले सीमेंट से बने कमल फूल की जगह इस वर्ष फाइबर की कमल पंखुड़ियां बनायी गयी है. इसके अलावा बाइस खूट भगवती मंडप के छज्जों में मां दुर्गा का प्रतीक और अस्त्र का निर्माण फाइबर कला का नायाब नमूना पेश किया गया है. मंदिर में मंडप के बाहरी दीवार पर भगवान गणेश जी की फाइबर की मूर्ति मनभावन और आकर्षक है. बाहरी दीवार के दोनों छोर पर फाइबर से बना केले का थंब लोगों को आकर्षित करता है. इस संबंध में हिमांशु शेखर चौधरी ने बताया कि मां त्रिपुर सुंदरी और माता सावित्री देवी एवं पिता प्राणधन चौधरी की असीम कृपा रही कि सौंदर्यीकरण का कार्य चार माह में संपन्न हो सका है. बाइस खूट परिवार के बड़े भाई देवघर के जाने माने सर्जन डॉ सुभाष चंद्र चौधरी के धार्मिक और कलात्मक सलाह से ही भव्य बनाया गया है. मोतिया के मुखिया अशोक चौधरी, भावानंद चौधरी, डॉ कर्नल रंजन चौधरी, डॉ राजकुमार चौधरी, डॉ अभय प्रकाश चौधरी, मिथलेश चौधरी, अशोक चौधरी (कैलु ), मिथलेश चौधरी (डिंपल), सीताराम चौधरी, नरोतम, रिगन, स्नेहमय शांडिल्य अमरेश सहित पूरे बाइस खूट परिवार के सहयोग और उत्साह वर्धन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है. वहीं दूसरी ओर अदाणी पावर प्लांट परिसर के शांति विहार कॉलोनी में दुर्गा पूजा का आयोजन इस साल भी धूमधाम से हो रहा है. यह पूजा पिछले साल से शुरू हुई थी और इस बार भी कॉलोनी के निवासी बड़े उत्साह से इसमें भाग ले रहे हैं. शांति विहार कॉलोनी में लगभग 200 परिवार रहते हैं, जो सभी अदाणी पावर प्लांट के कर्मचारी हैं. सप्तमी के दिन दुर्गा माँ की मूर्ति की स्थापना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर कॉलोनी के सभी लोगों ने मिलकर पूजा-अर्चना की और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया. स्थापना के बाद, तीन दिनों तक चलने वाले विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. पूजा मंडप को आकर्षक रूप से सजाया गया है, जहां हर उम्र के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. अष्टमी और नवमी के दिन विशेष पूजा, हवन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा गीत-संगीत प्रतियोगिता और नृत्य कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें कॉलोनी के निवासियों की भी भागीदारी होगी. पूजा के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी इंतजामों का विशेष ध्यान रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें