– जिलों को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश, दूसरे राज्यों तक जाने वाली गाड़ियों में परमिट का एक चल रहा बड़ा खेल संवाददाता, पटना परिवहन विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि बिना परमिट चल रही गाड़ियों पर कार्रवाई करें. इसके लिए हर जिले में विशेष अभियान चलाया जाये और किसी भी वाहन पर कार्रवाई किये बिना नहीं छोड़ा जाये. विभाग ने परमिट के बिना चल रही गाड़ियों पर सख्ती करने का निर्णय लेने के बाद जिलों को निर्देश भेज दिया है, ताकि बिना परमिट के अवैध रूप से चल रही वाहनों पर पूर्ण रूप से रोक लग सके. वहीं, विभाग ने कहा कि जांच अभियान में उन गाड़ी को भी पकड़े , जिनका परमिट फेल है. झारखंड, दिल्ली और यूपी सहित अन्य राज्यों में चलने वाली गाड़ियों में परमिट का बड़ा खेल बिहार से दिल्ली, झारखंड, यूपी, छतीसगढ़ सहित अन्य राज्यों तक जाने वाली गाड़ियों में परिवहन अधिकारियों की मिली भगत से परमिट का खेल होता है. विभिन्न जिलों से चल कर दिल्ली तक पहुंचने वाली गाड़ियों में अधिकांश के पास सही परमिट नहीं होने की शिकायत भी विभाग को मिली है. इस कारण यह निर्णय लिया गया है. वाहन स्वामियों को परमिट लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाये विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि वाहन मालिकों को परमिट लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ताकि एक भी गाड़ी बिना परमिट के नहीं चले. विभाग ने सभी डीटीओ को निर्देश दिया है कि परमिट को लेकर जिलों में अभियान चलाएं. इसके बाद भी अगर कोई गाड़ी अवैध रूप से चल रही है, तो उसपर सख्त कार्रवाई करे. बिना परमिट गाड़ी चलाना सड़क सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक विभाग के मुताबिक बिना परमिट व्यवसायिक वाहन चलाना न सिर्फ मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक है. कई बार सड़क दुर्घटनाएं होती है, उसके बाद मालूम चलता है कि इस गाड़ी का परमिट फेल था या इसने परमिट कहीं और ले रखा है. बिना परमिट के चल रही अधिकांश गाड़ियों कंडम स्थिति में होती है. क्योंकि उनका बाकी पेपर भी अपडेट नहीं रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है