संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्रनगर राेड नंबर -2 स्थित डाॅ प्रभात मेमाेरियल अस्पताल के एमडी डाॅ सतीश कुमार सिंह से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. आरोप है कि सात अक्तूबर को अस्पताल के स्टाफ सौरव मांझी, विभा देवी, सावित्री देवी के साथ मारपीट की गयी. सौरभ मांझी से पांच हजार नकद छीन लिया गया और सावित्री देवी के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया गया. इस संबंध में डाॅ सतीश कुमार सिंह ने स्थानीय वार्ड पार्षद रजनी सिन्हा के पति मनाेज सिन्हा, इंद्रजीत कुमार गुप्ता, रवि सिन्हा, ऋषभ राय, नंदन कुमार और 40 अज्ञात पर केस दर्ज कराया़ उन्होंने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि मनोज सिन्हा ने मई में भी 20 लाख की रंगदारी मांगी थी और हर माह पांच लाख देने को कहा था. साथ ही मनोज सिन्हा अपने लाेगाें से अस्पताल के नंबर पर काॅल करा कर धमकी भी दे रहा है.
वार्ड पार्षद के पति ने भी अस्पताल के एमडी पर मारपीट का कराया केस :
मनाेज सिन्हा ने बताया कि पर्व-त्याेहार वे लोग अस्पताल से पूजा का चंदा लेने गये थे. लेकिन वहां डाॅ अतुल तिवारी, शिवानंद सिंह, अजीत सिंह, अमरजीत कुमार व अभिषेक कुमार ने अभद्रता शुरू कर दी. वे लोग वहां से निकल गये. लेकिन, थोड़ा आगे जाते ही डॉ सतीश के इशारे पर डाॅ अतुल तिवारी, शिवानंद सिंह, अजीत सिंह, अमरजीत कुमार और अभिषेक कुमार व अज्ञात 8-10 लाेगाें ने लाठी-डंडे और लाेेहे के राॅड से मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी. इस दौरान गले से साेने की चेन व चंदा के 21 हजार रुपये छीन लिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है