13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: थोक वस्त्र विक्रेताओं से 51 लाख की ठगी मामले में प्राथमिकी दर्ज

धनबाद जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष व सचिव समेत करकेंद के 14 थोक वस्त्र विक्रेताओं से 51 लाख रुपये से ज्यादा की राशि का ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

पुटकी.

धनबाद जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार अग्रवाल उर्फ उमेश हेलीवाल एवं सचिव आजाद कृष्ण अग्रवाल उर्फ मुन्ना समेत करकेंद के 14 थोक वस्त्र विक्रेताओं से 51 लाख रुपये से ज्यादा की राशि का ठगी का मामला प्रकाश में आया है. मामले में करकेंद के थोक वस्त्र विक्रेता दिवाकर पोद्दार के लिखित शिकायत पर धोखाधड़ी कर बिना भुगतान फरार होने के विरुद्ध पुटकी थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें धनबाद पुराना बाजार दरी मुहल्ले के केवल संस एंड न्यू केवल संस के मालिक बृजेश सेठ, नवीन सेठ, उज्ज्वल सेठ व उनके रिश्तेदार राजेश मकान ( पचगढ़ी बाजार कतरास ) के खिलाफ पुटकी थाना में थोक वस्त्र विक्रेता दिवाकर पोद्दार ने दर्ज कराया है. पुटकी पुलिस ने बीएनएस की धारा 316 (5) ,318 (4) व 3 (5) के तहत कांड संख्या- 99/2024 दर्ज कर लिया है. थोक व्यवसायियों ने धनबाद के एसएसपी से भी मिलकर शिकायत की थी. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे. राजेश मकान आरोपियों का मुख्य रिश्तेदार है. जिनके माध्यम से पुलिस केवल संस के मालिकों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इधर व्यवसायियों में चर्चा है कि आरोपी परिवार करकेंद, दिल्ली, रांची, सूरत, कोलकाता के व्यापारियों सहित धनबाद के दो बैंकों का सात करोड़ राशि लेकर फरार हो गया है. रातो रात परिवार समेत भागने के पहले मकान व कार भी बेच दिया.

—————————————————————–थोक वस्त्र विक्रेताओं की शिकायत के अनुसार ठगों ने दिवाकर पोद्दार ( फार्म प्रो बी रंजीत कुमार ) से 9, 38, 781 रुपया का वस्त्र व नकद तीन लाख, राजेश कुमार अग्रवाल के विनीता टेक्सटाइल्स का 122169 रुपया, नन्द किशोर अग्रवाल के बालाजी टेक्सटाइल्स का 219458, प्रभात कुमार अग्रवाल के तिरुपति सिथेंटिक्स का 111195, सुनीता देवी के सृष्टि टेक्सटाइल्स का 321326, पवन कुमार अग्रवाल के केके फैब्रिक्स का 929419, संजय खंडेलवाल के मेसर्स मोती खंडेलवाल का 44146, आदित्य पोद्दार के आदित्य एन्ड कम्पनी का 805512, उमेश कुमार अग्रवाल के सिद्धि विनायक का 384723, सुभाष कुमार नारनोली के बद्री नारायण सुभाष कुमार का 60325, सुरेश कुमार खेतान के जे सिद्धार्थ कुमार का 30048, आजाद कृष्ण अग्रवाल के श्री राणीसती टेक्सटाइल्स का 242170, नीरज कुमार नारनोली के बख्शीराम लक्ष्मी नारायण का 14847, सरिता देवी के रामेश्वरलाल पवन कुमार कम्पनी का 367369 रुपया लेकर गायब हो गया. व्यवसायियों ने मामला दर्ज कराते हुए धोखाघड़ी कर बिना बकाया भुगतान फरार होनेवाले कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें