Bihar Weather: मौसम विभाग द्वारा आज बिहार के 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पटना में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पुरवा हवा की वजह से बिहार के कुछ भागों में मानसून अभी ऐक्टिव है. इसी कारण राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो रही है.
हालांकि, 12 अक्टूबर के बाद से बिहार के किसी भी जिले में बारिश नहीं होगी. इस दौरान सभी जिलों में मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार के कई हिस्सों में मानसून विदा हो चुका है. अगले दो दिन में मानसून की पूरी तरह बिहार से विदाई हो जाएगी.
Also Read: सोना खरीदने का अच्छा मौका, रेट में भारी गिरावट, जानें पटना के बाजारों का हाल
नवमी और दशमी को बारिश की संभावना नहीं
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 11 अक्टूबर यानी नवमी और 12 अक्टूबर यानी विजया दशमी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इन दोनों दिन के लिए मौसम विभाग द्वारा जो पूर्वानुमान जारी किया गया है, उसके अनुसार राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है.
पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म जिला रहा सिवान
पिछले 24 घंटे की मौसम की बात करें तो मानसून की स्थिति कमजोर रही. इस वजह से राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की सी मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे गर्म जिला की बात करें तो 36.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सीवान टॉप पर रहा. वहीं, सबसे कम तापमान रोहतास में 23.0 डिग्री दर्ज किया गया है.
ये वीडियो भी देखें