23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रतन टाटा को शेयर बाजार की श्रद्धांजलि, शुरुआती कारोबार में बीएसई ने दी 21 शेयरों की सलामी

Stock Market Tribute to Ratan Tata: एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ शुरुआत की. अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुख बना रहा.

Stock Market Tribute to Ratan Tata: देश के दिग्गज परोपकारी उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर महाराष्ट्र में एक दिन का शोक घोषित किया गया है. इस बीच, घरेलू शेयर बाजार रतन टाटा के निधन के बाद गुरुवार 10 अक्टूबर 2024 को बढ़त के साथ श्रद्धांजलि दे रहा है. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 256.96 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 81,724.06 अंक के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 82.95 अंक या 0.33% उछलकर 25,064.90 अंक के स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की. इतना ही नहीं, वैश्विक स्तर पर भी अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों से रतन टाटा को बढ़-चढ़कर श्रद्धांजलि दी जा रही है. वैश्विक बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखा जा रहा है.

बीएसई के 21 शेयरों में बढ़त

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 21 शेयरों में बढ़त के साथ रतन टाटा को सलामी दे रहा है. बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 21 के शेयर बढ़त के साथ कारोबार रहे हैं. इनमें एचसीएल टेक्टनोलॉजी, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड ट्रुबो, टाटा स्टील, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंसी, टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले.

बीएसई के 9 शेयर टूटे

इसके अलावा, बीएसई सेंसेक्स के नौ शेयर शुरुआती कारोबार में टूटकर खुले. इनमें टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, भारती एयरटेल और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता स्मार्ट एसआईपी, जान लेने पर हो जाएगा 1.25 करोड़ का आदमी

एशियाई बाजारों में भी बढ़त

एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ शुरुआत की. अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुख बना रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.18% की बढ़त के साथ 2,613.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.83% की मजबूती के साथ 77.22 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: भारत ने खो दिया सबसे प्रतिष्ठित बेटा, रतन टाटा के निधन पर अंबानी-अदाणी ने जताया शोक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें