Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश हो सकती है. हालांकि कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में सप्तमी की सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए है. हालांकि, कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की भी संभावना है. बारिश के बावजूद उमस के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
आज से 12 अक्टूबर तक दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज से 12 अक्टूबर तक दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन अगर बारिश होती भी है तो छिटपुट हो सकती है. दोपहर बाद बारिश और आंधी की संभावना है.13 अक्टूबर को उत्तर 24 परगना, मेदिनीपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. फिर दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, बर्दवान में भी बारिश की संभावना जताई गई है.