21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया पर चढ़ा विजय उत्सव का उल्लास

शारदीय नवरात्र

शारदीय नवरात्र :

शक्ति की अराधना के साथ अंतिम चरण में आया नवरात्र

बढ़ गईं दुर्गा पूजा की रौनक, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

परवान चढ़ा उत्सव, शहर में चारों तरफ मेला का नजारा

———————-

शारदीय नवरात्र के अंतिम चरण में आने से नवरात्र का उत्साह परवान चढ़ गया है, चहुंओर उमंग और उत्साह है. इससे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. घरों से लेकर मंदिरों व पंडालों में मां की विधि विधान से पूजा और जय मां शेरावाली के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही है. शहर के कोने-कोने में दर्जनों पंडाल सजाए गये हैं जहां हजारों की संख्या में भक्तजन मां दुर्गा के जयकारे के साथ पहुंच रहे हैं. रंग-बिरंगी सजावट, आकर्षक मूर्तियां और भव्य आयोजन श्रद्धालुओं का मन मोह रहे हैं. हर पंडाल में भक्तों की लंबी कतारें दिखने लगी हैं. बारी-बारी से भक्त मां का दर्शन व पूजन कर सुख, शांति व समृद्धि की मन्नतें मांग रहे हैं. शहर के कई पूजा पंडालों के आस पास लगे मेले में पारंपरिक व्यंजनों से लेकर खिलौने तक की दुकानें सजी हैं जो बच्चों और बड़े सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं. यहां लोग मनिहारी के सामानों के साथ खान-पान का भी लुत्फ उठा रहे हैं.

————————————–

खुल गए देवी मंदिरों के पट, भक्तों ने लगाए माता के जयकारे

पूर्णिया. शारदीय नवरात्र के आज सातवें दिन शहर के पूजन पंडालों में देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खोल दिये गये. पूजन पंडालों मेंआचार्य और ब्राह्मणों के मंत्र उच्चारण के साथ ढोल नगाड़े के बीच माता रानी का पट खोला गया. पट खोलने के साथ ही पट खुलते ही मां दुर्गा का दरबार सज गया और भक्तों ने माता रानी का जयकारा लगाकर स्वागत किया. देवी मंदिरों में शुभ मुहूर्त में घंटे-घड़ियाल एवं शंख ध्वनियों के बीच पट खोलने का सिलसिला शुरू हो गया. भक्ति गीतों के बीच ‘या देवी सर्व भूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता’ जैसे महामंत्र से गूंजते रहे. मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. साक्षात मां के दर्शन करने को उतावले हर उम्र के भक्त पंडाल तक पहुंचने लगे. शेर पर सवार मां के दर्शन के बाद ही भक्त अपने अपने कामों को गए. शहर के लोग मां के दर्शन करने को लेकर उनके दरबार में हाजिरी लगाते रहे. पूरे दिन मां की पूजा-अर्चना होती रही. भक्त भी मां की आराधना में लीन रहे. पूजा स्थल पर भी जय माता दी की उद्घोष के बीच मां के दर्शन को तांता लगा था. पट खुलने के बाद से ही लगातार पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.

——————–

देवी दर्शन की लगी होड़

देवी मंदिरों में मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा स्थल पर भी जय माता दी की उद्घोष के बीच मां के दर्शन को तांता लगा था. पट खुलने के बाद से ही लगातार पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने मां दुर्गा की पूजा आराधना की. इस दौरान भक्तों ने मां के दर्शन कर अपनी और परिवार की सलामती की दुआएं मांगी. इस बीच पूजन पंडालों में ””””जय-जय भैरवी असुर भयावन और या देवी सर्वभूतेषु”””” का पाठ साथ-साथ चल रहा है, भक्ति की धुन में हर कोई पूजनोत्सव की तैयारी में जुट गया है. पश्चिमी छोर पर बसे हरदा से लेकर पूर्वी छोर पर अवस्थित गुलाबबाग तक दुर्गा पूजा का उत्सव शनिवार से परवान चढ़ने लगा है.

——————————

आज नवमी के हवन-पूजन के बाद परवान चढ़ेगा उत्साह

हवन व कन्या पूजन के साथ होगा नवरात्र का समापन

पूर्णिया. शारदीय नवरात्र के अंतिम चरण में शुक्रवार को हवन और कन्या पूजन के साथ नवरात्र का समापन होगा. इस बार अष्टमी एवं नवमी शुक्रवार को एक साथ हो रहा है और यही वजह है कि इसी दिन अष्टमी का व्रत रखा जाएगा और हवन व कन्या पूजन किया जाएगा. शुक्रवार को ही भक्तजन देवी दुर्गा के आठवें एवं नौवें स्वरुप की पूजा-अर्चना करेंगे. शनिवार को विजयादशमी यानी दशहरा का उत्सव मनाया जाएगा. इसके लिए विजयादशमी की तैयारी शुरू हो गयी है. विजयादशमी को लेकर बच्चे, बूढ़े, जवान सभी में उमंग और उत्साह है. इधर देवी दुर्गा की विधिवत पूजा कर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के लिए कामना की गई. पूजन पंडालों में देवी दुर्गा के दर्शन के लिए सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही, लोग नये और पारम्परिक वस्त्रों में पूरे परिवार के साथ पंडाल में पहुंचे और माता की पूजा-अर्चना की बंगाल से आए ढाक और लाउडस्पीकरों से पूजते देवी गीतों से और भक्ति का माहौल बन गया है. शहर के भट्टा दुर्गाबाड़ी, रजनी चौक, गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी, सिटी के श्रीधाम मंदिर, पूर्णेश्वरी काली मंदिर, पुरणदेवी मंदिर स्थित मईया के दरबार में पूजा-अर्चना करने को भीड़ लगी रही. इस दौरान पूजा स्थल पर लगे मेला में भी काफी रौनक देखी गई. मौके पर विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

———————–

शहर के पूजन स्थल

दुर्गाबाड़ी, मधुबनी, न्यू सिपाही टोला (आयकरचौक), रजनी चौक, लायंस क्लब डाकघर, जेल चौक, स्टेट बैंक कालोनी, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन कोरट बाड़ी, बाड़ीहाट, खजांची हाट गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी, पुलिस ठाकुरबाड़ी, माधोपाड़ा, डोनर चौक, कप्तानपाड़ा, खुश्कीबाग हाट, चौहान टोला, स्टेशन कालोनी, गुलाबबाग सुनौली चौक, पुराना सिनेमा रोड, चंदननगर चौक, सिटी पुरणदेवी मंदिर, सराय मंदिर, श्रीधाम मंदिर, लहेरी पट्टी, राजा पीसीलाल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें