17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pregnancy Health : क्या आपको भी प्रेगनेंसी के दौरान मसूड़े से खून आने की समस्या होती है? जानिए कारण

Pregnancy Health : प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यह समस्याएं छोटे अंतराल की भी हो सकती है और कुछ समस्याएं आपको प्रेगनेंसी के बाद भी दिक्कत दे सकती हैं.

Pregnancy Health : प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यह समस्याएं छोटे अंतराल की भी हो सकती है और कुछ समस्याएं आपको प्रेगनेंसी के बाद भी दिक्कत दे सकती हैं. इन्हीं समस्याओं में से एक है गर्भावस्था के दौरान मसूड़े से खून आना. कुछ महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Pregnancy Health : Gum Bleeding : मसूढ़ों से खून आने का कारण

Hormonal Imbalance : हार्मोनल इम्बैलेंस

गर्भावस्था के दौरान शरीर में प्रोगैस्टरॉन और एस्ट्रोजन हार्मोन की घटती बढ़ती स्थितियों के चलते भी इस तरह की समस्याएं हो सकती है. अगर आपको यह समस्या होती है, तो सबसे पहले अपनी गाइनेकोलॉजिस्ट से परामर्श लें.

Sweets : मिठाई का ज्यादा सेवन

प्रेगनेंसी के दौरान अगर आपको मीठा खाने की क्रेविंग ज्यादा होती है, तो भी यह आपके मसूड़े और ओरल हेल्थ कोई नुकसान पहुंचा सकता है. ज्यादा मीठा खाने से गर्भवती महिलाओं को कैविटीज की समस्या हो जाती है. जिसके कारण मसूड़े से खून आने लगता है.

Blood Sugar Level : बढ़ा हुआ रक्त शर्करा स्तर

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं मे रक्त शर्करा स्तर अनियंत्रित होने की समस्या होती है. जिसकी वजह से मसूड़े से खून आने की समस्या हो सकती है. यह समस्या तभी होती है जब आपके मसूड़े पहले से कमजोर होते हैं.

Nutrition Deficiency : पोषक तत्वों की कमी

प्रेगनेंसी में महिलाओं के शरीर में कुछ जरूरी पोषक तत्वों की कमी होने पर भी यह समस्या हो सकती है. पोषक तत्व जैसे की कैल्शियम, फास्फोरस विटामिन सी, और विटामिन के जैसे तत्वों की वजह से शरीर में इस तरह की समस्याएं होना लाजमी है.

Symptoms : लक्षण

प्रेगनेंसी के दौरान अगर आपको मसूड़े में खून आने पर दर्द होना, मसूड़े में परेशानी हो रही है, और मसूड़े लाल दिख रहे हैं, तो आपको तुरंत अपने डेंटिस्ट से संपर्क करना चाहिए.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें