13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडहित में दुर्गा मंदिरों व पंडालों में नवपत्रिका की हुई पूजा

दुर्गा मंदिरों व पंडालों में कलश के साथ गुरुवार को नवपत्रिका (मां दुर्गा) स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी.

कुंडहित. प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों व पंडालों में कलश के साथ गुरुवार को नवपत्रिका (मां दुर्गा) स्थापित की गयी. इस दौरान पूरा क्षेत्र मां दुर्गा के मंत्रों से गुंजायमान हो उठा. बनकाठी, डुमरा, पालाजोड़ी, गड़जोड़ी, खाजुरी, अमलादही, बाबपुर, अंबा, बुरारडीह, नगरी, बागडेहरी, सटकी, आमडुबी सहित तमाम दुर्गा मंदिरों में महासप्तमी से विधिवत पूजा पाठ शुरू हो गया. देवी के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा हुई. गौरतलब है कि कुंडहित थाना क्षेत्र में 20 व बागडेहरी थाना क्षेत्र में सात दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू हो चुकी है. महासप्तमी की सुबह श्रद्धालुओं का हुजूम निकटस्थ जलाशयों से विधि विधान से डोली में नवपत्रिका व कलश में जल भरकर देवी दुर्गा के जयकारे के साथ उनका आवाहन किया गया. देर रात को महाष्टमी पूजा को लेकर भी तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रशासन द्वारा पूरे प्रखंड में घूम घूमकर दिशा निर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों ने भी दुर्गा मंदिरों में जाकर मत्था टेका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें