पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को बनमनखी प्रखंड अंतर्गत कोशी सरन देवोत्तर पंचायत के काझी नगगराही, झंडा टोला, मालिनियां बाघमारा, बथान टोला, खैर टोला, नया नगर टोला, लरुआहि और सरस्वती गांव टोला के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित की. सांसद ने 500 से अधिक साड़ियां, 500 से अधिक लुंगी और 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर पीड़ितों के दर्द को कम करने का प्रयास किया. इसके अलावा, बनमनखी प्रखंड के बहुरा पंचायत के सरस्वती पीपर टोला गांव में एक आदिवासी समुदाय की बेटी की बाढ़ के पानी में डूबकर हुई दुखद मृत्यु के बाद, सांसद ने उनके परिवार को आर्थिक मदद दी. सांसद ने इस कठिन समय में परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया. इसी क्रम में मलिनिया बाघमारा के वार्ड नं०-04 के निवासी बेदानंद मंडल जी के पुत्र की बीमारी के कारण हुई मृत्यु के बाद, उनके परिवार को भी आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इस मौके पर संजय सिंह, राजेश यादव,राजेश रहमानी, सिट्टू यादव, विपीन मिश्रा, रमेश राम आलोक अकेला, कमलेश्ववरी मंडल, गोपाल सिंह, बाबू झा, समिउललाह, मो जहांगीर, चन्द्र कुमार यादव, रवि झा आदि मौजूद थे. फोटो- 10 पूर्णिया 36 – बाढ़ पीड़ितों के बीच साड़ी-लुंगी वितरित करते सांसद पप्पू यादव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है