19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से निकला गया फ्लैग मार्च, मनचलों को दी चेतावनी

बाइक से निकला गया फ्लैग मार्च, मनचलों को दी चेतावनी

मुजफ्फरपुर.

दशहरा मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के मद्देनजर शहर से लेकर गांवों तक में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान असामाजिक तत्वों व मनचलों को चेतावनी दी गयी. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. बाइक से क्यूआरटी व पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान शहर की गली- गली में मार्च किये. इस दौरान सभी थानेदार टीम के साथ शामिल हुए. यह मार्च मोतीझील से शुरू होकर प्रमुख चौक-चौराहे से गुजरा. पूजा पंडाल के आसपास भटकने वाले संदिग्ध लड़कों को चेतावनी भी दी गयी. जिला पुलिस हर एक पूजा पंडाल के बाहर पुलिस टीम की तैनाती की गयी है. सीसीटीवी से मॉनीटरिंग की जा रही है.

मेला करने निकले हैं तो बच्चों पर रहे नजर

नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनीता सिन्हा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च अहियापुर से शुरू होकर पूजा पंडालों में पहुंचा. वहां से बैरिया गोलंबर, लक्ष्मी चौक होते हुए मेहंदी हसन चौक पहुंचा. वहां, डीएसपी विनिता सिन्हा व पुलिस टीम पैदल मार्च किया. सरैया अनुमंडल में एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. इधर, जिला पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि दशहरा मेला में काफी भीड़ होती है. अपने कीमती सामानों पर्स, मोबाइल फोन, गहने का विशेष ध्यान रखें.

मेला के दौरान छोटे बच्चों को खोने का डर रहता है. बच्चे का हाथ नहीं छोड़ें और न ही अकेले जाने दें. रावण का पुतला दहन के उपरांत कई लोग उसकी लकड़ी लेने के दौड़ लगाते हैं, जिसमें भगदड़ जैसे हालात की आशंका रहती है. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ वाले स्थान से दूरी बनाये रखें. मेला के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें. डायल 112 पर कॉल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें