21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्जरी आइसीयू का एयर कंडीशनर फेल, हाथ वाले पंखे बने सहारे

सर्जरी आइसीयू का एयर कंडीशनर फेल, हाथ वाले पंखे बने सहारे

मुजफ्फरपुर.

एसकेएमसीएच में अव्यवस्थाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सर्जरी आइसीयू का है, जहां एयर कंडीशनर फेल हो जाने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आइसीयू जैसी संवेदनशील जगह पर एसी के काम नहीं करने से मरीजों को हाथ पंखे का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उनकी स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. परिजनों का कहना है कि सर्जरी के बाद मरीजों को ठंडी व आरामदायक वातावरण की जरूरत होती है, लेकिन आइसीयू में एसी बंद होने से गर्मी व उमस के कारण मरीजों की तबीयत बिगड़ रही है.

कई मरीजों के परिजन खुद अपने साथ पंखे लेकर आए हैं ताकि किसी तरह अपने मरीजों को थोड़ी राहत दे सकें. मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आइसीयू जैसी जगह पर एसी का फेल होना चिंताजनक है. प्रशासन की तरफ से अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है. प्रशासन ने बताया कि एसी की मरम्मत का काम चल रहा है और जल्द ही इसे ठीक करा लिया जायेगा. हालांकि, तब तक मरीजों और उनके परिजनों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है. एसकेएमसीएच में यह पहली बार नहीं है जब ऐसी अव्यवस्थाएं सामने आयी हैं. इससे पहले भी अस्पताल में इलाज से संबंधित कई शिकायतें आती रही हैं. लेकिन इस बार सर्जरी आइसीयू में एसी का फेल होना गंभीर चिंता का विषय बन गया है.

इमरजेंसी में नहीं हुआ इलाज, ले जाना पड़ा निजी अस्पताल

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. टीबी की शिकायत पर इमरजेंसी में मोतीपुर के साढ़ा डंबर निवासी पप्पू कुमार की पत्नी खुशबू को इमरजेंसी में रविवार को भर्ती कराया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि भर्ती कराने के बाद डॉक्टर सिर्फ दिन में एक बार राउंड लेने आते थे. स्थिति बिगड़ने के बाद कोई सुनता नहीं था. नर्सिंग स्टाफ हो या कंट्रोल रूम के स्टाफ हो या फिर मैनेजर, सभी जगह इलाज के लिए गुहार लगाने के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही थी. चार दिन एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में भर्ती होने के बाद भी कोई सुनवायी नहीं हुई. मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी.

परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह से मरीज की स्थिति बिगड़ गयी. डॉक्टर के चैंबर में जाने पर कभी राउंड लेने गये हैं तो कभी मॉर्निंग शिफ्ट में आयेंगे, ये बहाने बनाये गये. रात के 10 बजे तक डॉक्टर नहीं आए तो इसके बाद परिजन कंट्रोल रूम में पहुंच गये. इसके बाद परिजन ने उसे जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि इस लापरवाही की शिकायत विभाग के अपर मुख्य सचिव से लेकर पीएमओ कार्यालय तक की जायेगी. एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी बिभा ने बताया कि ऐसी शिकायत लेकर कोई परिजन नहीं पहुंचे हैं. इंचार्ज सिस्टर से उस मरीज के बारे में जानकारी ली जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें