22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रिज में हुए शॉट सर्किट से घर में लगी आग

शॉट सर्किट से घर में लगी आग

बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर 5 में रहने वाले जयंत कुमार मंडल के घर में गुरुवार रात आग लग गयी. जानकारी के अनुसार जिस घर में आग लगी वह विधायक गोपाल मंडल के घर के समीप है. परिवार के लोगों ने बताया कि गुरुवार रात अचानक फ्रिज में हुए शॉट सर्किट से पहले फ्रिज में आग लगी. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते आग पूरे घर में फैल गयी. स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जयंत कुमार मंडल ने बताया कि घटना में उनका फ्रिज, वाशिंग मशीन, ड्राइंग टेबल, कंप्यूटर टेबल, मिक्सर ग्राइंडर सहित करीब एक लाख रुपये का नुकसान जल गया. धोखाधड़ी मामले में मिली जमानत, केसकर्ता से मांगा पैसों का हिसाब नाथनगर थाना में करीब एक साल पूर्व नाथनगर निवासी संजय यादव उर्फ पप्पू यादव द्वारा दर्ज धोखाधड़ी के मामले में आरोपित पुष्पा पांडेय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है. सुनवाई के दौरान आरोपित पक्ष की ओर से उल्टा आरोपित को रुपये दिये जाने के साक्ष्य प्रस्तुत किये. और उक्त पैसों को वापस मांगने पर उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की बात को रखा. बता दें कि मामले में केसकर्ता ने राज पांडेय और उनकी पत्नी पर 13 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. जिस पर कोर्ट ने केसकर्ता से दिये गये पैसों के श्रोत की जानकारी की मांग की है. मामले को लेकर राज पांडेय ने बताया कि उनके विरुद्ध शहर के कुछ लोग साजिश रच कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने कोर्ट का शरण लिया. उन्होंने विगत दिनों जोगसर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई को गलत बताते हुए उसके विरुद्ध कोर्ट में पीटिशन डालने की बात भी कही. पुत्र के लापता होने की शिकायत सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर के रहने वाले मुनि लाल यादव ने तेलंगाना राज्य के सिकंदराबाद में पार्सल ब्वॉय के तौर पर काम करने वाले अपने 19 वर्षीय बेटे लवकुश कुमार के लापता होने के मामले में एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा सिकंदराबाद के एक रेस्टाेरेंट में काम करता है जोकि विगत छह अक्तूबर से सिकंदराबाद के बेगमपेट स्थित अपने कमरे से लापता है. इस बात की शिकायत लेकर वह सबौर थाना गये थे. जहां से उन्हें मामला दूसरे राज्य का बता कर लौटा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें