19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज गयी माता रानी का दरबार, पूजा-अर्चना में लीन हुए श्रद्धालु

सज गयी माता रानी का दरबार

नवरात्र : वेद मंत्रोच्चार के बीच माता दुर्गा के प्रतिमा की हुई प्राण-प्रतिष्ठा, मध्य रात्रि में महानिशा पूजा का आयोजन

आज होगी महाअष्टमी व महानवमी की पूजा, मां को चढ़ेगा डलिया

डलिया, फल, फूल व पूजन सामग्री खरीद को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़

मुंगेर

शारदीय नवरात्र के महासप्तमी पर गुरुवार को विभिन्न पूजा पंडालों में वेद मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने देवी दुर्गा की प्राण-प्रतिष्ठा की. इसके साथ ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. एक ओर जहां सादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा महारानी के दर्शन के लिए हजारों नर-नारियों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं श्रद्धालु विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां के अलौकिक रूप का दर्शन कर अभिभूत हुए. इधर शुक्रवार को महाअष्टमी और महानवमी की पूजा एक साथ होगी. जबकि शुक्रवार को ही मां को डलिया चढ़ाया जायेगा. जिसे लेकर देर शाम तक बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ लगी रही.

श्रद्धालुओं ने माता का किया दर्शन, मांगा आशीर्वाद

महासप्तमी को देवी दुर्गा के कालरात्रि रूप की आराधना की गयी. शहर के प्रसिद्ध बड़ी दुर्गा स्थान शादीपुर में मां की प्राण-प्रतिष्ठा के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दिव्य दर्शन के लिए खड़े थे. मां के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद बड़ी दुर्गा महारानी सहित छोटी दुर्गा स्थान, चौक बाजार दुर्गा स्थान, पूरबसराय, मोगल बाजार, वासुदेवपुर, लाल दरवाजा, 2 नंबर गुमटी, रिफ्यूजी कॉलोनी, कल्लूबाड़ा, बड़ी बाजार, कासिम बाजार, चुआबाग, दलहट्टा, मंडल कारा स्थित दुर्गा स्थान, सफियाबाद, नौलक्खा सहित सभी दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी. इसके साथ ही दुर्गा पूजा मेला भी प्रारंभ हो गया. महासप्तमी पर रात्रि में निशा पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें पंडितों ने पूरे विधि-विधान के साथ निशा पूजा का अनुष्ठान पूरा किया. पूजा-पंडालों में संध्याकाल महाआरती का भी आयोजन किया गया.

महाष्टमी और महानवमी आज, चढ़ेगा मां को डालिया

शारदीय नवरात्र का महाअष्टमी और महानवमी शुक्रवार को एक दिन मनाया जायेगा. जिसमें मां के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा होगी. जबकि शुक्रवार को ही मां के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा होगी. वहीं मां को डलिया भी चढ़ाया जायेगा. बड़ी दुर्गा मंदिर समिति के अनुसार अश्विन शुक्ल अष्टमी शुक्रवार को प्रात 6.15 बजे से अष्टमी विहित पूजन होगा. जबकि प्रात 8.40 से 9.30 बजे तक संधि-पूजन होगा. जिसके बाद नवमी विहित पूजन, शस्त्र पूजन, हवन एवं कुमारी पूजन होगा. जबकि महाअष्टमी का व्रत शुक्रवार को ही श्रद्धालु रखेंगे.

——————————————————————-

बॉक्स

———————————————————————-

शक्तिपीठ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुंगेर. प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान में महासप्तमी को जहां भारी भीड़ लगी रही. वहीं देर शाम शृंगार पूजा और महानिशा पूजा का आयोजन विधि-विधान से किया गया. चंडिका स्थान में सुबह से ही दर्जनों श्रद्धालु दुर्गा सप्तशती के पाठ में लीन दिखे. कई लोग दुर्गा चालीसा तो कई लोग माता दुर्गा की आरती गाते हुए भक्ति में डूबे रहे. वहीं मंदिर के घंटे की मधुर आवाज, जय माता दी के जयकारे तथा भक्ति गीतों से वातावरण भी पूरी तरह ये भक्तिमय हो गया है. गुरुवार की अहले सुबह गर्भगृह में सरकारी पूजा होते ही आम श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया. जिसके बाद दोपहर बाद तक भक्तों का रैला चलते रहा.

——————————————————-

बॉक्स

——————————————————–

बाजार में देर शाम तक खरीदारी को लेकर लगी रही भीड़

मुंगेर. शुक्रवार को शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर महिलाओं द्वारा महाष्टमी व्रत के साथ मां दुर्गा को डालिया चढ़ाया जायेगा. जिसे लेकर बाजार में गुरुवार को देर शाम तक डालिया खरीदने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. डालिया में शृंगार वस्तु व सुहाग की सामग्री चढ़ायी जाती है. महाअष्टमी को देवी दुर्गा के आंठवें रूप महागौरी की पूजा की जायेगी. इस दौरान शहर के एक नंबर ट्रैफिक, गांधी चौकख दीनदयाल चौक, बेकापुर, सहित पसरट्ठा, शीतला मंदिर आदि में लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान सड़क पर लगे डलिया के दुकानों तथा पूजन सामग्री की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली. इधर बाजार में कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें