23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : महानवमी व विजयादशमी को शहर में दोपहर दो बजे से रात एक बजे तक बंद रहेगी ट्रांसपोर्टिंग

BOKARO NEWS : बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने पूजा पंडाल में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न पूजा पंडाल में नियुक्त किया है.

BOKARO NEWS : दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर फुसरो शहर के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. गुरुवार को महाअष्टमी से ही पूजा व मेला में घूमने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी है. ऐसे में विधि-व्यवस्था को लेकर बेरमो पुलिस सक्रिय हो गयी है. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने पूजा पंडाल में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न पूजा पंडाल में नियुक्त किया है. पूजा के दौरान शहर से होने वाली ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को शुक्रवार को महानवमी व शनिवार को विजयादशमी के दिन दोपहर दो बजे से रात एक बजे तक बंद रखा गया है. सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त 50 पुलिस जवान की तैनाती की गयी है. वहीं सभी पूजा पंडाल में पुरुष जवान के अलावा 28 महिला पुलिस कर्मी भी ड्यूटी में तैनात हैं. पंडालों में मेला देखने जाने वाले भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुराना बीडीओ ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका टोल फ्री नंबर 9431706438 जारी किया गया है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी लोगों पर नजर रखी जायेगी. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और हर्षोंल्लास संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगभग 60 लोगों को 107 का नोटिस भेजा गया है, ताकि असामाजिक तत्व शहर की शांति व्यवस्था बिगाड़ नहीं सकें. किस पूजा पंडाल में कौन रहेंगे पुलिस पदाधिकारी तीन नंबर करगली धौड़ा, पुअनि सचिन रोशन, मो. 7909033802 करगली बाजार, सअनि रॉकी बाबा, मो. 9939500390 नावाखाली पाड़ा, पुअनि अरुण कुमार दुबे, मो. 9931562209 सुभाषनगर, सअनि, मनोहर मंडल, मो. 8210348066 जवाहरनगर, सअनि, लक्ष्मण चौधरी, मो. 6206071152 फुसरो बाजार, पुअनि संजय कुमार, मो. 6206359527 करगली गेट, पुअनि, अनूप नारायण सिंह, मो. 8580268257 करगली गेट रेलवे क्वार्टर, जोसेफ तर्किी, मो. 7857885725 ढोरी स्टाफ क्वार्टर, पुअनि अरुण कुमार, मो. 8709448857 कारो, पुअनि, ननका उरांव, मो. 9262508679 बेरमो सीम, पुअनि दिलीप कुमार मोदी, मो. 8271484016 सिंहनगर फुसरो, सअनि, साजिद हुसैन, मो. 7004995071 रामनगर, सअनि, कालीचरण सुंडी, मो. 8789108943

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें