22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ को मंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र

बीडीओ राजीव रंजन सिंह को प्रखंड व पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान के सफल संचालन पर पटना में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

बीडीओ राजीव रंजन सिंह को प्रखंड व पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान के सफल संचालन पर पटना में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मंत्री ने बीडीओ के कार्य की प्रशंसा की. बीडीओ राजीव रंजन सिंह को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक आयोजित किया गया था. बीडीओ ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने वाले प्रखंड समन्वयक और स्वच्छता ग्रही को सम्मानित किया जायेगा.

मारपीट कर दो युवकों को किया घायल, रेफर

नवगछिया थाना क्षेत्र तेतरी में मारपीट कर दो युवकों को घायल कर दिया. घायल के परिजनों ने बताया कि तेतरी के निहाल कुमार और धोनी कुमार दास घर से चूल्हा और गैस सिलिंडर चुरा कर दूसरे के यहां बेच दिया. जब पूछने गया, तो निहाल कुमार, धोनी कुमार दास व पिता बेंगो उर्फ अमित दास ने तेतरी के सुबोध दास के पुत्र शिवम कुमार और रोहित कुमार को ईंट व रॉड से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घायल के परिजनों ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है.

दुर्गा पूजा पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

दुर्गा पूजा के अवसर पर कहलगांव टोला में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को पूर्व विधायक अमन कुमार, प्रमुख रश्मि कुमारी, सांसद प्रतिनिधि झुम्पा सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुकेश यादव व रंजन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. दंगल प्रतियोगिता में कुल 10 जोड़े पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें कटिहार के प्रिंस कुमार, करण कुमार और गाजीपुर के मनोज कुमार की कुश्ती शानदार रही. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुकेश कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को इसका फाइनल मुकाबला है, जिसमें दिल्ली, गाजीपुर, बेगूसराय और झारखंड के नामी गिरामी पहलवान शिरकत करेंगे. रेफरी की भूमिका गणेश पहलवान व सुनील पहलवान ने निभाई, जबकि उद्घोषक के रूप में रंजन यादव सक्रिय थे. रंजन यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन हो रहा है, जिसमें दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के साथ-साथ रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के आयोजन में सुनील कुमार यादव, बिरकांत यादव, मुरली यादव, दिनेश मंडल अखिलेश यादव, पप्पू साह, वरुण गोस्वामी, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें