Bangles Design: इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है, जिसकी तैयारियां महिलाओं ने अभी से ही शुरू कर दी है और बाजार में भी इस त्योहार की रौनक नजर जा रही है. पति की लंबी उम्र के लिए मनाए जाने वाले इस त्योहार में महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं और शाम को चांद देखने के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ में महिलाएं आपने लुक पर भी विशेष ध्यान देती हैं और सबसे अलग और हटकर दिखना चाहती हैं. अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और अपने लिए अच्छे कंगन डिजाइन खोज रही हैं तो, इस लेख में कुछ सुंदर कंगन के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो इस त्योहार आपकी कलाई की शोभा को बढ़ा देंगे.
पर्ल कंगन
इस करवा चौथ आप अपने पारंपरिक परिधान, चाहे सूट हो या साड़ी, सबके साथ पर्ल स्टाइल के ये कंगन पहन सकती हैं. ये कंगन त्योहार में पहने जाने पर आपको एक फ्रेश और ट्रेंडी लुक देने में बहुत मदद करेंगे. पर्ल स्टाइल के कंगन बाजार में भी आसानी से उपलब्ध होते हैं और इनकी सुंदरता देखने लायक होती है, जो सबका दिल जीत लेती है.
Also read: Back Hand Mehndi Design: करवा चौथ पर बहुत ट्रेंड में है ये बैक हैंड मेहंदी, यहां देखें सुंदर डिजाइन
Also read: Trendy Blouse Design: करवा चौथ के लिए यहां से चुनें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन, लगेंगी सबसे खूबसूरत
गोल्डन कंगन
गोल्डन कंगन महिलाओं की सबसे पहली पसंद माने जाते हैं. महिलाएं त्योहार के मौकों पर इस तरफ के गोल्डन कंगन पहनना बहुत पसंद करती है, इस प्रकार के कंगन उन्हें रॉयल लुक देते हैं. गोल्डन कंगन के भी कई प्रकार मार्केट में उपलब्ध हैं, जिसे महिलाएं आपने हिसाब से स्टाइल करके नया लुक क्रीऐट कर लेती हैं.
सिल्वर कंगन
अगर आप इस करवा चौथ कुछ अलग लुक अपनाना चाहती हैं तो गोल्डन कंगन की जगह सिल्वर कंगन भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं, सिल्वर कंगन में एक खूबसूरत-सी शाइन होती है, जो आपके लुक को निखारने में मदद कर सकती है. इस प्रकार के कंगन डिजाइन आपके लुक को यूनिक और फ्रेश बनाते हैं.
Also read: Karwa Chauth Latest Mehndi: करवा चौथ पर हाथों में बहुत सुंदर लगेंगी ये मेहंदी, लगाना भी है आसान