13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली से पहले तनिष्क से लेकर जौहरी दुकान तक 1,350 रुपये सस्ता हो गया सोना

Gold Price: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती और फेडरल रिजर्व के नीति निर्माताओं की आक्रामक टिप्पणियों के कारण गुरुवार को सोने में हल्की गिरावट देखी गई. इन टिप्पणियों से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बड़ी कटौती की संभावना कम हो गई है.

Gold Price: त्योहारी सीजन में सोना की खरीद करने वालों के लिए खुशखबरी है और वह यह है कि दिवाली से पहले तनिष्क के शोरूम से लेकर जौहरियों की दुकानों तक सोना सस्ता हो गया है. हालांकि, चांदी की कीमत में थोड़ी मजबूती आई है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, घरेलू स्तर पर पीली धातु के गहनों की बिक्री करने वाले जौहरियों की ओर से मांग में बढ़ोतरी आने की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार 10 अक्टूबर 2024 को सोना 350 रुपये गिरकर 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को सोना 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत 300 रुपये मजबूत होकर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एक दिन पहले चांदी 91,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. स्थानीय बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और 99.5% प्योर सोना 350 रुपये घटकर 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. आठ अक्टूबर से पिछले तीन दिनों में सोने में 1,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है.

डॉलर की मजबूती से सस्ता हुआ सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती और फेडरल रिजर्व के नीति निर्माताओं की आक्रामक टिप्पणियों के कारण गुरुवार को सोने में हल्की गिरावट देखी गई. इन टिप्पणियों से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बड़ी कटौती की संभावना कम हो गई है. एशियाई कारोबारी घंटों में चांदी वायदा 0.68% की तेजी के साथ 33.88 डॉलर प्रति औंस हो गया.

वायदा कारोबार में सोना महंगा

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने की वजह से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 156 रुपये की तेजी के साथ 75,090 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 156 रुपये यानी 0.21% की तेजी के साथ 75,090 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,216 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.31% की तेजी के साथ 2,615 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिसर्च का बड़ा खुलासा, बच्चों को अश्लील और हिंसा वाला कंटेंट परोस रहा गेमिंग प्लेटफॉर्म

वायदा बाजार में भी चांदी चमकी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 178 रुपये की तेजी के साथ 89,050 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 178 रुपये यानी 0.2% की तेजी के साथ 89,050 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 28,838 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.09% की तेजी के साथ 30.52 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता स्मार्ट एसआईपी, जान लेने पर हो जाएगा 1.25 करोड़ का आदमी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें