30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Hardik Pandya: तलाक और ट्रोलिंग के बाद भी नहीं टूटा हौसला, भारत को जिताया टी20 वर्ल्ड कप

Happy Birthday Hardik Pandya: आज 11 अक्टूबर को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. हार्दिक के जन्मदिन पर दुनियाभर के उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Happy Birthday Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का आज 11 अक्टूबर को जन्मदिन है. हार्दिक 31 साल के हो गए हैं. उनका जन्म गुजरात के सूरत में हुआ था. भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे ऑलराउंडर हुए, जिन्होंने अपने अकेले के दम पर कई मैचों को जिताया. हार्दिक का नाम भी उनमें शामिल है. हार्दिक के जन्मदिन पर दुनियाभर के उनके फैंस उनको बधाइयां दे रहे हैं. साल 2024 हार्दिक पांड्या के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और क्रिकेट के अपने जुनून को बरकरार रखते हुए भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने में बड़ी भूमिका निभाई.

Happy Birthday Hardik Pandya: 2016 में किया डेब्यू

हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2016 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया. उन्होंने भारत के लिए अपना पहला टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था. उन्होंने उसी साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. हार्दिक ने उस मशहूर मैच में आखिरी ओवर फेंका था जिसमें भारत ने 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 1 रन से जीत दर्ज की थी. हार्दिक को 2017 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. वह जल्द ही क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के प्रमुख ऑलराउंडर बन गए.

Gzi4Pi7Wkaoa Xi
Happy Birthday Hardik Pandya

टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चूक सकते हैं Rohit Sharma, जानें वजह

Nitish Reddy ने बनाया शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली और युवराज की लिस्ट में हुए शामिल

Happy Birthday Hardik Pandya: करानी पड़ी पीठ की सर्जरी

हार्दिक पांड्या ने खुद को टीम का एक प्रमुख ऑलराउंडर बनाने के लिए काफी मेहनत की. हालांकि उन्हें चोट का सामना करना पड़ा और अपनी पीठ की सर्जरी भी करानी पड़ी. इस सर्जरी के बाद हार्दिक कई बार चोटिल होते रहे और टेस्ट क्रिकेट से उन्हें दूसरी बनानी पड़ी. हार्दिक ने 2018 के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन टी20 और वनडे में वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी बने रहे. अपने करियर के दौरान उन्होंने 11 टेस्ट खेले और 31.29 की औसत से 532 रन बनाए. उन्होंने 17 विकेट लिए हैं.

Happy Birthday Hardik Pandya: टेस्ट क्रिकेट से बनाई दूरी

हार्दिक ने 2022-2024 तक भारत की टी20 टीम की कप्तानी भी की. उन्होंने 17 विकेट लिए हैं. उन्होंने वनडे में 86 मैच खेले हैं और 34.01 की औसत से 11 अर्धशतकों की मदद से 1769 रन बनाए हैं, साथ ही 84 विकेट लिए हैं. उन्होंने 104 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जिनमें 1594 रन बनाए हैं और 87 विकेट लिए हैं. भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीताने में भी उनका अहम योगदान रहा है. पूरे टूर्नामेंट में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की जमकर तारीफ हुई. उन्होंने तीन बार एशिया कप भी जीता है.

Happy Birthday Hardik Pandya: आईपीएल में रहा है शानदार सफर

आईपीएल में हार्दिक पांड्या का सफर काफी शानदार रहा है. जब साल 2022 में आईपीएल में टीमों की संख्या 10 की गई तो गुजरात टाइटंस ने हार्दिक को अपनी टीम का कप्तान बनाया. हार्दिक ने अपनी टीम को उसके डेब्यू में ही आईपीएल का चैंपियन बना दिया. इसके लिए उनकी काफी सराहना हुई. दो साल इस फ्रेंचाइजी में रहने के बाद हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने 2024 में एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर लिया और रोहित शर्मा की जगह कप्तान बना दिया. आईपीएल में हार्दिक ने 137 मैचों में 10 अर्धशतक के साथ 2525 रन बनाए हैं, जबकि 64 विकेट लिए हैं. उन्होंने 4 बार मुंबई और एक बार गुजरात टाइटंस के साथ खिताब जीता है.

Happy Birthday Hardik Pandya: 2024 रहा सबसे उतार चढ़ाव वाला साल

हार्दिक पांड्या के लिए साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. इसी साल उन्हें मुंबई की कप्तानी तो मिली, लेकिन मैच के दौरान उन्हें फैंस ने काफी ट्रोल किया. जिस भी मैदान पर हार्दिक एक कप्तान के रूप में उतरते, उन्हें दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा. इसी साल उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच ने उन्हें तलाक दे दिया. लेकिन इन सभी परेशानियों से जूझते हुए उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और भारत की खिताब जीत में उनकी भूमिका काफी अहम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें