24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ratan Tata: बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड की ये फिल्में-सीरीज थीं रतन टाटा की फेवरेट, OTT पर आज ही करें एंजॉय

Ratan Tata: देश के सबसे सम्मानित उद्योगपति रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर 2024 को हो गया था. रतन टाटा देश के लिए किसी कोहिनूर से काम नहीं थे उनकी सोचने का तरीका, उनके नजरिए सभी औरों से कई ज्यादा अलग थे.

Ratan Tata: देश के सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित उद्योगपति रतन टाटा ने 9 अक्टूबर को 86 साल की उम्र में मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में अंतिम सास ली. उनकी मौत से पूरा देश गम में डूबा हुआ है. इस बीच उनकी कई पुरानी तस्वीरें, विडियोज और इंटरव्यूज वायरल हो रहे हैं. जिसमें से आज हम एक इंटरव्यू के बारे में बात करेंगे, जिसमें रतन टाटा के सबसे चहीते और करीबी युवा असिस्टेंट ने रतन टाटा की पसंदीदा फिल्मों और सीरीज के बारे में जिक्र किया है. आई बताते हैं उनके नाम.

रतन टाटा की फेवरेट फिल्में कौन सी हैं?

साल 2020 में बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में रतन टाटा के असिस्टेंट शांतनु नायडू ने उद्योगपति की पसंदीदा फिल्मों व सीरीज के बारे में खुलासा करते हुए बात की थी. उन्होंने बताया था कि रतन टाटा को हॉलीवुड की एक्शन-कॉमेडी फिल्में ‘द अदर गाइज’ और ‘द लोन रेंजर’ पसंद थी. जिसका दोबारा से निर्माण 2023 में किया गया था. वहीं, उनकी पसंदीदा वेब सीरीज ‘फौदा’ है.

Also Read: Ratan Tata की पहली और आखरी फिल्म, जो बॉक्सऑफिस पर हुई ठप, शानदार स्टार कास्ट भी नहीं दिखा पाई कमाल

Also Read: Ratan Tata Love Story: अधूरी रह गई रतन टाटा की प्रेम कहानी, प्यार में डूबी थी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

भारतीय सिनेमा के बारे में क्या सोचते थे रतन टाटा

दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा की भारतीय सिनेमा को लेकर एक अलग विचार थे. उन्होंने सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में मजाक के अंदाज में हिंदी फिल्मों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों में बंबई के सभी रेस्टोरेंट की तुलना में अधिक केचप होता है.

द लोन रेंजर की कहानी

द लोन रेंजर का निर्देशन स्टुअर्ट हेसलेर ने किया है. साल 1956 की यह फिल्म न्याय और दोस्ती पर आधारित है. इस फिल्म को साल 2013 में एक नई कहानी के साथ तैयार किया गया था, जिसमें टोंटो और आर्मी हैमर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की कहानी में इन दोनों एक्ट्रेस को लालच और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए देखा जा सकता है. यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

द अदर गाइज के बारे में

द अदर गाइज साल 2010 की एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसमें मार्क वाहलबर्ग और विल फेरेल लीड रोल में हैं. फिल्में इन्होंने जासूस का किरदार निभाया है जिन्हें एक करप्ट बिजनेस की जांच का काम सौंपा गया है. यह फिल्म जी5 और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

फौदा के बारे में

फौदा एक ऐसी वेब सीरीज है जिसकी कहानी इजरायली सैनिक डोरोन पर केंद्रित है, जो एक आतंकवादी को पकड़ने के लिए सीक्रेट ऑपरेशन चलाता है. इस मजेदार सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें