15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WHO : नहीं भूलना चाहिए कोविड 19 का वो मंजर

WHO : यूरोप क्षेत्रीय विश्व स्वास्थ्य संगठन कार्यक्षेत्र वापिस रक्षा अभियान को शुरू किया है.

WHO : यूरोप क्षेत्रीय विश्व स्वास्थ्य संगठन कार्यक्षेत्र वापिस रक्षा अभियान को शुरू किया है. इसको शुरू करने के बाद इन्होंने कहा कि कोविद, इन्फ्लूएंजा, रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस, जैसे कोरोना वायरस को गंभीरता से लिया जाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इस तरह के मर्ज सबसे पहले बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, और मौजूदा या पुरानी बीमारियों के मरीज जैसे संवेदनशील लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

WHO : पूरा विश्व इस खतरनाक बिमारी के वैश्विक प्रभाव से उबरने की कोशिश कर रहे हैं

WHO के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने कहा कि कोविद-19 को लेकर लोगों को भूलने की सामूहिक बीमारी हो गई है. और यह स्थिति चिंता का विषय है. उन्होंने यह भी कहा कि समुदाय देश और पूरा विश्व इस खतरनाक बिमारी के वैश्विक प्रभाव से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कोविद-19 अभी भी खत्म नहीं हुआ है और यह अन्य श्वसन वायरसों के साथ हमारे आसपास ही घूम रहा है.

WHO : Covid -19 : यूरोप बना ध्यान का केंद्र

  • WHO के अधिकारी ने कहा कि यूरोप और मध्य एशिया के 53 देश में अभी मौसमी इन्फ्लूएंजा से 72000 तक मौतें होती हैं. जो वैश्विक मृत्यु दर का लगभग 20% हिस्सा है.
  • उनके अनुसार इन मौतों में से अधिकांश वारदातों रोकथाम की जा सकती है.
  • वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन केयूरोपीय क्षेत्र में सेक्स अधिकारियों ने 22 सितंबर तक केवल 28 दिनों के भीतर साइप्रस से मोल्दोवा तक और आयरलैंड से रूस तक कोविद-19 संक्रमण के 2 78 हजार से अधिक मामलों और 748 लोगों की मौत होने की जानकारी दी है.
  • WHO के अधिकारी के अनुसार में संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण सबसे ज्यादा उपयोगी और असरकारी इलाज है. समय पर टीकाकरण करवाना चाहिए और कोविद-19 की वैक्सीनइस गंभीर महामारी के लक्षणों की रोकथाम मैं काफी प्रभावशाली है.
  • संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि यह संख्या किसी भी अन्य व ह क्षेत्र की तुलना में अधिक है और असल आंकड़े संभवत अनुमानित आंकड़ों से ज्यादा हो सकते हैं.
  • WHO के आंकड़ों के अनुसार 2019 के अंत में कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया था जिसके बाद कॉविड-19 से 70 लाख से अधिक लोगों की जानी गईं ,जिनमें से अधिकांश मौतें संयुक्त राज्य अमेरिका में 12 लाख, ब्राजील में 7 लाख 2000 भारत में 5 लाख 34 हजार और रूस में 4 लाख 3 हजार मौतों के आंकड़े सामने आए.

WHO : अप्रत्याशित रोग जनक

  • डॉक्टर हैन्स क्लूज ने कहा कॉविड-19 ने पृथ्वी के हर कोने में विनाश किया था. एम्पोक्स क्लैड सेकंड भी 2022 में यूरोप में अप्रत्याशित रूप से उभरा और फिर इस क्षेत्र में फैल रहा है.
  • मध्य पूर्वी अफ्रीका में एम्पोक्स क्लैड फर्स्ट के कारण अंतरराष्ट्रीय चिंता योग्य सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी.
  • वही आने वाले महीना में आरएसवी और इन्फ्लूएंजा के तेजी से फैलने की संभावना दिख रही , खासतौर पर जब ठंड के मौसम में लोग अधिकतर घरों में इकट्ठा होंगे.
  • WHO के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश के स्वास्थ्य अधिकारियों को संवेदनशील आबादी की रक्षा करने के प्रयास जारी रखना चाहिए उन्होंने काम के बोझ में दबे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में अधिक निवेश का आग्रह भी किया.
  • डॉक्टर हैन्स लो उसने नियमित एवं नियंत्रण निगरानी की जरूरत के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि नहीं और मुझे दो बार विश्वास प्रणालियों अर्थव्यवस्थाओं और समाज पर कर बर्बाद सकते हैं इसलिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक होगा कि जब भी और जहां भी कोई बड़ी समस्या स्वास्थ्य आपात स्थिति खड़ी हो तो हम उससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हों.
  • डॉक्टर हैन्स ने कहा श्वसन संबंधी वायरस से बचाव सरकारों और पूरे समाज की सारी जिम्मेदारी है। हर किसी को संवेदनशील लोगों की देखभाल और उनके साथ एकजुट होने की आवश्यकता को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभानी .

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें