26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में कितनी विधानसभा सीटें, यहां देखें लिस्ट

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में कितनी विधानसभा सीटें हैं. किन सीटों के लिए झारखंड के लोग मतदान करेंगे. आपको बता दें कि झारखंड को 5 प्रमंडल में बांटा गया है.

Jharkhand Chunav 2024|How Many Assembly Constituency in Jharkhand| झारखंड में विधानसभा चुनाव करीब है. कभी भी चुनाव की तारीख (Jharkhand Election Date) की घोषणा हो सकती है. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि झारखंड में कितनी विधानसभा सीटें हैं. किन सीटों के लिए झारखंड के लोग मतदान करेंगे. आपको बता दें कि झारखंड को 5 प्रमंडल में बांटा गया है. इस राज्य में कुल 24 जिले हैं और इन 24 जिलों में 81 विधानसभा सीटें हैं. इन्हीं 81 विधानसभा सीटों के लिए हर 5 साल में एक बार विधानसभा के चुनाव कराए जाते हैं. झारखंड में कौन-कौन-सी विधानसभा सीटें हैं, पूरी लिस्ट यहां देखें.

क्रमविधानसभा क्षेत्र
1.राजमहल
2.बोरियो (एसटी)
3.बरहेट (एसटी)
4.लिट्टीपाड़ा (एसटी)
5.पाकुड़
6.महेशपुर (एसटी)
7.शिकारीपाड़ा (एसटी)
8.नाला
9.जामताड़ा
10.दुमका (एसटी)
11.जामा (एसटी)
12.जरमुंडी
13.मधुपुर
14.सारठ
15.देवघर (एससी)
16.पोड़ैयाहाट
17.गोड्डा
18.महगामा
19.कोडरमा
20.बरकट्ठा
21.बरही
22.बड़कागांव
23.रामगढ़
24.मांडू
25.हजारीबाग
26.सिमरिया (एससी)
27.चतरा (एससी)
28.धनवार
29.बगोदर
30.जमुआ (एससी)
31.गांडेय
32.गिरिडीह
33.डुमरी
34.गोमिया
35.बेरमो
36.बोकारो
37.चंदनकियारी (एससी)
38.सिंदरी
39.निरसा
40.धनबाद
41.झरिया
42.टुंडी
43.बाघमारा
44.बहरागोड़ा
45.घाटशिला (एसटी)
46.पोटका (एसटी)
47.जुगसलाई (एससी)
48.जमशेदपुर पूर्वी
49.जमशेदपुर पश्चिमी
50.ईचागढ़
51.सरायकेला (एसटी)
52.चाईबासा (एसटी)
53.मझगांव (एसटी)
54.जगन्नाथपुर (एसटी)
55.मनोहरपुर (एसटी)
56.चक्रधरपुर (एसटी)
57.खरसावां (एसटी)
58.तमाड़ (एसटी)
59.तोरपा (एसटी)
60.खूंटी (एसटी)
61.सिल्ली
62.खिजरी (एसटी)
63.रांची
64.हटिया
65.कांके (एससी)
66.मांडर (एसटी)
67.सिसई (एसटी)
68.गुमला (एसटी)
69.बिशुनपुर (एसटी)
70.सिमडेगा (एसटी)
71.कोलेबिरा (एसटी)
72.लोहरदगा (एसटी)
73.मनिका (एसटी)
74.लातेहार (एससी)
75.पांकी
76.डालटेनगंज
77.विश्रामपुर
78.छतरपुर (एससी)
79.हुसैनाबाद
80.गढ़वा
81.भवनाथपुर
Source : Election Commission of India

Also Read

Jharkhand Assembly Election 2024: बंगाल और तमिलनाडु के अफसरों ने झारखंड के पुलिस अधिकारियों को दी ट्रेनिंग

रोटी, बेटी और माटी के लिए हम झारखंड में परिवर्तन लाकर रहेंगे, हजारीबाग में गरजे पीएम मोदी

Jharkhand Assembly Election: सीट शेयरिंग पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन? बीजेपी पर कसा तंज

Jharkhand Assembly Election 2024 : कांग्रेस और माले इतनी सीटों पर करेगा दावेदारी, NDA में जदयू की इंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें