14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी सुपुर्द-ए-खाक, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Baba Siddique Murder: एनसीपी (अजित पवार) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी सुपुर्द-ए-खाक हुए. रविवार की रात करीब 9 बजे उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इससे पहले बांद्रा में बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर नमाज-ए-जनाजा अदा की गई.

मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सिद्दीकी सुपुर्द-ए-खाक

एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को मरीन लाइंस इलाके में बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. अंतिम विदाई से पहले बड़ा कब्रिस्तान में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. बाबा को आखिरी विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे थे.

बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और अजित पवार

बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में कई राजनेता भी शामिल हुए. जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

Also Read: Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता, चौथे आरोपी की हुई पहचान

शनिवार को देर रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर की गई हत्या

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी (66) को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक पुत्र जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार रात को तीन लोगों ने गोली मार दी थी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

बिश्नोई गिरोह के सदस्य ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली.

Also Read: बिश्नोई गैंग क्यों है सलमान खान से नाराज, लाॅरेंस क्यों बना जान का दुश्मन?

बाबा की हत्या मामले में दो की गिरफ्तारी, दो की तलाश जारी

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है. दो आरोपी, जिसे गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान हरियाणा निवासी आरोपी गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के निवासी धर्मराज कश्यप के रूप में हुई. तीसरे आरोपी की पहचान शिवा गौतम और चौथे की पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में हुई. आरोपी गुरमेल सिंह को कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि खुद को नाबालिग बताने वाले आरोपी धर्मराज कश्यप का टेस्ट कराया जाएगा, उसके बाद उसके हिरासत को लेकर फैसला किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें