छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 11 में रविवार पूर्वाह्न बाइक के स्वामित्व की दावेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों ही पक्ष के पांच महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी जख्मियों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जानकारी के बाद सीएचसी पहुंची पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान ने दोनों ही पक्षों को थाना में आवेदन देने को कहा. जख्मियों में एक पक्ष के लालो देवी, मंजु देवी, लुखो देवी, नन्ही देवी व शंकर मुखिया शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष के कुंदन मुखिया, विपुल मुखिया व माधुरी कुमारी जख्मी हुए हैं. एक पक्ष के शंकर मुखिया ने बताया कि उनके बहनोई दशहरा मेला देखने बाइक से ससुराल आये थे. यह बाइक उनके द्वारा दहेज में दिया गया था. फाइनेंस पर चचेरे भाई के नाम से ही बाइक लिया गया. ऋण का सभी किश्त की राशि उन्होंने ही जमा किया है. लेकिन चचेरे भाई ने बाइक अपने नाम पर रहने की दावेदारी करते बहनोई की बाइक को घेर लिया. घटना के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है