19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने गये दो बालकों की नदी में डूबने से मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

नहाने के दौरान ही दोनों भाई गहरे पानी में चला गया.

– मृतक दोनों बालक है सगा भाई

परवाहा (अररिया)रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के वार्ड संख्या सात डुमरिया गांव में दो बालक की मौत नहाने के दौरान नदी में डूबने से हो गयी. मृतक दोनों बालक विस्टोरिया पंचायत के डुमरिया वार्ड संख्या सात निवासी अलकमा (12) हंजला (9) दोनों पिता मौलाना कलीम बताया जा रहा है. घटना को लेकर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मो जमील अहमद, अब्दुर्रहमान गाजी, मो नौशाद, मो शमशाद, नेहाल आदि ने बताया कि दोनों बालक दो दिन पहले हीं स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर आया था. रविवार की दोपहर में दोनों बालक गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए फ़रियानी नदी के नसीर घाट किनारे गया. नहाने के दौरान ही दोनों भाई गहरे पानी में चला गया. अन्य बच्चों के हो-हल्ला करने पर गांव के लोग जमा हुए. इसके बाद दोनों बालक को कड़ी मेहनत के बाद नदी से खोजने में सफल हुए. स्थानीय लोगों ने नदी से निकालकर दोनों बालक को इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों बालक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. इधर घटना को लेकर मृतक की मां साजला कलीम सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है.

मां साजला कलीम की नहीं रुक रही है आंसू…

मृतक बालक की मां साजला कलीम एक साथ दोनों पुत्र की मौत के गम में पूरी तरह विचलित हो गई. उनके आंखों की आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहा है. वो सिर्फ यही रट लगा रही है, कि अब बुढ़ापे में मेरा व पति का देखभाल कौन करेगा. यही रट लगा – लगाकर साजला कलीम की आंख की आंसू सुख गए. एक साथ दो बालक की मौत होने से पूरे बस्ती के लोगों में मायूसी छा गया.

———————————————

मनायी गई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 122 वीं जयंतीप्रतिनिधि अररियाशहर के चांदनी चौक स्थित बने कारगिल पार्क में स्थित शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उनकी 122 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर वयोवृद्ध आनंद मोहन प्रसाद सिन्हा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि यह कारगिल पार्क शहर के बीचों बिच में स्थित है. बावजूद प्रशासन की उदासीनता के कारण यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां तक की बाजार के दुकानदार से लेकर राहगीरों द्वारा मल मूत्र त्याग करते है. जो उस महान विभूति का अपमान है. वहीं साहित्यकार ठाकुर शंकर कुमार ने कहा की संपूर्ण क्रांति के नायक जय प्रकाश नारायण ने इंदिरा गांधी को सत्ता से बेदखल कर दिया था. आज वैसे लोकनायक को लोग भूलते जा रहे हैं. उन्होंने कहा की इस पार्क में असामाजिक लोगों का अड्डा बन गया है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. न ही जिला प्रशासन का कोई ध्यान है और न ही नगर परिषद का. जब की शहर के मुख्य चौराहा पर स्थित है यह पार्क. जयंती समारोह में किशोर ठाकुर, प्रदीप साह, रंजीत जायसवाल, विशुन देव ठाकुर, सहित अन्य लोग मौजूद थे.————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें