15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में हंगामा करते दो गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात शहर के महंथ साह चौक के पास शराब के नशे में हंगामा करते दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात शहर के महंथ साह चौक के पास शराब के नशे में हंगामा करते दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान शहर के कोट बाजार निवासी अभिषेक कुमार एवं मेला रोड निवासी ब्रजेश सिन्हा के रुप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ई-रिक्शा से 174 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

बैरगनिया. थाने की पुलिस टीम ने जमुआ पुल के समीप ई-रिक्शा से 174 लीटर नेपाल निर्मित सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर निवासी अमीरुल हक के पुत्र शबीर आलम(33 वर्ष) के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

महिला की गर्दन दबाने का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

मेजरगंज. थाना क्षेत्र कुआरी मदन गांव निवासी संजय सिंह की पत्नी प्रमिला देवी ने रविवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें ग्रामीण अवनीश सिंह को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि आरोपित उसके घर में चोरी की नीयत से घुसा तथा महिला द्वारा देख लेने पर उसे गर्दन दबाने का प्रयास किया. थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की.

कन्हौली में 286 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात मुरहाडीह मदरसा चौक के समीप नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ स्कूटी सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के जानकी स्थान वार्ड नंबर दो निवासी रामचंद्र पाल के पुत्र राहुल कुमार पाल एवं रीगा थाना क्षेत्र के चंडिहा रोड वार्ड नंबर दो निवासी बिकाऊ दास के पुत्र नीरज कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि तस्करों के पास से 286 बोतल शराब बरामद किया गया है. तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी जब्त कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें