19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से हमला कर युवक को किया घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलौडी गांव का एक युवक चाकू के हमले से गुरुवार की रात घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया.

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलौडी गांव का एक युवक चाकू के हमले से गुरुवार की रात घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. घायल युवक बेलौडी गांव के नन्हू फारूकी का पुत्र नेहाल फारूकी बताया जाता है. घायल युवक के पिता द्वारा भभुआ थाने में दिये आवेदन में बताया गया है कि 10 अक्तूबर को मेरा बेटा नेहाल फारूकी घर पर था, करीब 6:30 बजे शाम को ओमप्रकाश नाम के एक लड़का का फोन आया और मेरा बेटे को मेला घूमने के लिए बुला कर ले गया. मेरा बेटा रात तक घर वापस नहीं आया और सुबह करीब चार बजे शिवपुर नदी के पास मेरे बेटा चाकू से शरीर के कई जगह हमला कर घायल अवस्था में मिला, जिसे मरा हुआ समझ कर नदी किनारे छोड़ कर चला गया. सुबह करीब चार बजे गांव के लोग जब नदी की तरफ गये, तो मेरे बेटा को दर्द से कराहते सुनकर उसे देख तत्काल पुलिस की 112 गाड़ी को कॉल कर बुलाया गया, जहां से पुलिस द्वारा लाकर अस्पताल में भर्ती करा इलाज कराया गया. इधर, मेरे बेटा द्वारा बताया गया कि ओम प्रकाश शिवपुर गांव का लड़का है, जो मेरे साथ मोटरसाइकिल बनाने का काम करता था. मुझे मछली खिलाने के लिए रात में अपने गांव ले गया था व सुनसान जगह देखकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जब हम बेहोश हो गये तो मरा हुआ समझ कर चला गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया घटनास्थल शिवपुर गांव के नदी के पास का है, जो भभुआ थाना क्षेत्र में आता है. इसलिए परिजन द्वारा आवेदन भभुआ थाना में दिया गया है. साथ ही बताया घायल हाेने की सूचना पर मोहनिया 112 पुलिस टीम द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, इस संबंध में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया आवेदन मिला है, जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें