बक्सर. जिले में पैक्स चुनाव चुनाव को लेकर अधिसूचना सूचना जारी होते ही विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने वोटर को अपने पक्ष में जुटाने में जुड़ गए हैं . उम्मीदवार पैक्स चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने संभावित तिथि भी पांच चरणों में नामांकन कराने को लेकर जारी कर दिया है. यह चुनाव नवंबर माह के बीच में होना है. साथ ही पैक्स चुनाव को लेकर मतदान केंद्र बनाने के लिये भी प्रखंड स्तर से तैयारियां चल रही है. यहां इस बार 700 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया जाना है. बुधवार को प्रारूप मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन भी करा दिया गया है. प्रकाशन सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आरओ के द्वारा किया गया. प्रकाशन निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के सूचना पट, संबंधित प्राथमिक कृषि साख समिति के कार्यालय के सूचना पट, जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय के सूचना पट एवं प्राधिकार के वेबसाइट पर किया गया. सूची के प्रारूप प्रकाशन की सूचना प्रपत्र-एम 2 में निर्गत की गयी है. प्रारूप प्रकाशन के बाद दावे आपत्तियां भी ली जायेगी. दावे-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 09 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है. इसके निष्पादन के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जायेगा. समिति द्वारा समर्पित प्रारूप मतदाता सूची की प्रमाणिकता की जांच संबंधित जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा की गयी है. चुनाव को ले संभावित तिथि जारी, 11 नवंबर से नामांकन होगा शुरू पैक्स चुनाव को पांच चरणों में कराने के लिये संभावित तिथि जारी कर दी गयी है. नामांकन और मतदान दोनों का तिथि जारी हो गयी है. यह चुनाव होमगार्ड के सहारे कराया जाना है. मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन शुरू चुनाव को लेकर मतदान केंद्र भी बनाए जाने हैं. इसको लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने मतदान केंद्र बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. जिसमें कहा है कि पैक्स चुनाव में उसके गोदाम में ही मतदान केंद्र बनाने के लिए प्राथमिकता देनी है. पैक्स गोदाम उपलब्ध नहीं होने पर ही समीप में स्थित किसी सरकारी भवन में मतदान केंद्र बनेगा. चुनाव को लेकर जिले में मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है. सभी प्रखंडों के बीडीओ की देखरेख में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. वहीं पैक्स चुनाव को लेकर लगभग मतदान केंद्र का चयनकर लिया गया. जिसका सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी के देख रहे हैं. किया जा रहा है ताकि चुनाव के समय किसी प्रकार का समस्या न हो जिले में 129 पैक्स चुनाव के लिऐ 400 मतदान केंद्र बनाया गया है. 129 पैक्स के लिए कुल मतदाता की संख्या दो लाख 60 हजार 443 है . नवम्बर 2024 में होने वाले चुनाव में 25 हजार ऐसे मतदाता है जो पहली बार पैक्स के चुनाव में अपना मत का प्रयोग करेगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है