19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से घर लौट रहा युवक हुआ लापता

अलीनगर इंग्लिश गांव का रहने वाला केदार यादव का 22 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार उर्फ टेनी 8 अक्तूबर 2024 से लापता है.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर इंग्लिश गांव का रहने वाला केदार यादव का 22 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार उर्फ टेनी 8 अक्तूबर 2024 से लापता है. रविवार को युवक के परिजन सूर्यगढ़ा थाना पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगायी. युवक की मां रीना देवी ने बताया कि उनका बेटा दिलखुश कुमार गांव के ही बलराम सहनी के पुत्र मोहन सहनी के साथ कोलकाता गया था. दिलखुश के पिता कोलकाता में ही मजदूरी करते हैं. 8 अक्तूबर 2024 को दिलखुश मोहन सहनी के साथ ही वापस घर लौट के लिए हावड़ा स्टेशन आया लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. दिलखुश की मां ने बताया कि पूछने पर मोहन सहनी भी सही जवाब नहीं दे रहा है. 9 अक्तूबर किसान पूछताछ करने पर मोहन सहनी ने बताया कि दिलखुश हावड़ा स्टेशन पर ही छूट गया. दिलकुश के पास 10 हजार रुपये कैश एवं मोबाइल था. इधर, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए बताया कि युवक हावड़ा से लापता हुआ है. परिजन द्वारा थाना में आवेदन देने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें