16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो ने बिजली पोल में मारी टक्कर, आधा दर्जन जख्मी

नगर परिषद क्षेत्र के इस्लामनगर मुहल्ले के समीप हादसा

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के इस्लामनगर मुहल्ले के समीप शुक्रवार को यात्रियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल में टकरा गया. दुर्घटना में ऑटो पर सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में सोनो प्रखंड क्षेत्र के महेश्वरी गांव निवासी चंपा देवी उसकी बहन जनता देवी, बेटी पुष्पा देवी, नाती दिव्यांश कुमार तथा खैरा प्रखंड क्षेत्र के मांगोबंदर निवासी मुन्नी देवी और ऑटो चालक सोनो प्रखंड क्षेत्र के पेलवाजन गांव निवासी मो मजलूम हैं. घायल मुन्नी देवी ने बताया कि हम लोग जमुई से ऑटो पर सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान इस्लामनगर मुहल्ला के समीप चालक को झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची. मामले की छानबीन में जुट गयी.

दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल, रेफर

झाझा. शनिवार को झाझा-गिद्धौर मुख्य सड़क पर गोलकीआम गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल लाया. घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल दो युवक थाना क्षेत्र के धपरी गांव निवासी श्रवण कुमार, बीरबल कुमार हैं. जबकि तीसरा सोहजाना गांव निवासी सुजीत कुमार है.

सड़क दुर्घटना में महिला घायल

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के धोबियाकुरा मोड़ के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से करहरा गांव निवासी प्रकाश यादव की पत्नी फूलवंती देवी घायल हो गयी. प्रकाश यादव ने बताया कि हम दोनों बाइक से मेला देखने जा रहे थे. तभी धोबियाकुरा मोड़ के आगे सड़क किनारे जमा बालू से बाइक अनियंत्रित हो गयी और हम दोनों गिर पड़े. घटना में मेरी पत्नी को पत्नी घायल हो गयी, जबकि मुझे हल्की चोट लगी.

बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल

खैरा. सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामडीह गांव निवासी राजेश यादव पिता सीताराम यादव बाइक दुर्घटना में रविवार को गंभीर रूप से घायल हो गये. राजेश यादव अपने ससुराल मिरचा गांव जा रहे थे. बाइक अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में राजेश यादव के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आयीं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें