Samastipur News: Vijayadashami: Ravana, Meghnad and Kumbhakarna burnt to ashes समस्तीपुर : जिले में विजयादशमी का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिला दशहरा कमेटी की ओर से शहर के सटे जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में रावण विध्वंस लीला का भव्य आयोजन किया गया. श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान समेत वानरी सेना के रूप में कलाकारों ने लंका में आग लगाई और रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला दहन करते हुए लोगों को धर्म की अधर्म पर विजय का संदेश दिया. जैसे ही भगवान श्रीराम ने विशालकाय रावण के नाभी में तीर मारा, हाउसिंग बोर्ड का पूरा मैदान जय श्रीराम की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा. रथ पर सवार श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान के साथ वानरी सेना विभिन्न मार्ग से नगर भ्रमण करते हुए जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान पहुंची. रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. हाउसिंग बोर्ड मैदान में रावण विध्वंस लीला देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित थी. सूर्यास्त होते ही हनुमान और वानरी सेना ने पहले रावण के लंका में आग लगायी. भगवान श्रीराम ने जैसे ही रावण के नाभिकुंड में तीर मारा तो रावण का विशालकाय पुतला धू-धूकर जलने लगा. रावण के विशालकाय 60 फीट का पुतला और मेघनाद व कुंभकर्ण के 50 फुट का पुतला आकर्षण का केंद्र रहा. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष बलराज तनेजा और सचिव मुकेश कटारिया ने बताया कि पिछले 69 साल से रावण विध्वंस लीला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ राय ने किया. मौके पर दशहरा कमेटी के अध्यक्ष साहिल चोपड़ा, सचिव मुकेश कटारिया, कोषाध्यक्ष सुमित झा, विनोद तनेजा, संजय पटेला, अरुण प्रभाकर, संजय पावा आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाउसिंग बोर्ड मैदान में पुलिस प्रशासन के साथ मेडिकल टीम भी तैनात थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है