23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काको में गोली मार कर दो तांत्रिकों की हत्या, बधार में मिले शव

नवरात्र के महानवमी के दिन एक साथ दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी.

काको . नवरात्र के महानवमी के दिन एक साथ दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत एनवां गांव की है. जैसे ही ग्रामीणों को दो लोगों की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संगीता ने बताया कि दोनों मृतक की पहचान कर ली गयी है. दोनों तांत्रिक का काम किया करता था. दोनों पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अफजलपुर टोला मुबारकपुर गांव निवासी काशी चंद्रवंशी तथा रामबली यादव है. दोनों तांत्रिक की गोली मारकर हत्या की गयी है और शव को एनवां गांव के बधार में हत्या के बाद फेंक दिया गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामबली यादव पटना के मसौढ़ी में अपना घर बनाकर झाड़-फूंक का काम किया करता था. मामले में मृतक के पुत्र प्रमोद उर्फ राहुल कुमार ने काको थाने में आवेदन देकर एनवां के दो लोगों पर नामजद तथा कई अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि 10 अक्तूबर की शाम सात बजे एनवां के अरविंद सिंह एवं उनके अन्य साथी ने उनके पिता को पूजा कराने के लिए मसौढ़ी से अपने घर एनवां लेकर गया था. उसके अगले दिन उनका शव अरविंद सिंह के केबीन के पास मिला है. वहीं मामले में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस शनिवार को दो लोगों को गांव से उठाकर ले गयी है. हालांकि पुलिस मामले में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें