19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

137 जिंदा कारतूस, 63 खोखा, राइफल व बंदूक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

मानसी थाना व डीआईयू की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

मानसी थाना व डीआईयू की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता मानसी. कारतूसों का जखीरा व एक राइफल व बंदूक पुलिस ने शुक्रवार की रात बरामद किया गया. हथियार तस्करी में शामिल चार तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि मानसी थाना व डीआईयू की टीम ने संयुक्त छापेमार कर 137 जिंदा कारतूस, 63 खोखा, एक लाइसेंसी राइफल, एक लाइसेंसी बंदूक बरामद किया गया है. हथियार तस्करी में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर संगठित अपराध के लिए सींडिकेट है. हथियार व कारतूसों की तस्करी करते थे. उन्होंने बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के चक्रहुसैनी वार्ड संख्या 13 निवासी राजनीति प्रसाद गुप्ता के पुत्र सोना बाबू जो हाल के दिनों में बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत गांव में रहता है. सोना बाबू से पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके द्वारा लाइसेंसी हथियार के आड़ में अवैध हथियार व कारतूसों की निकासी कर तस्करी किया जाता है. सोना बाबू ने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी वह पचौत गांव निवासी स्व. राजपति साहू के पुत्र देवेश साहू को कारतूस की बिक्री किया था. बेलदौर थाना व डीआईयू की टीम ने 220 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. सोना बाबू ने बताया कि वर्ष 2006 में भी 207 कारतूस व कट्टा बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मानसी थाना में कांड संख्या 215/06 दर्ज है. एसपी ने बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी निवासी राजनीति प्रसाद गुप्ता के पुत्र सोना बाबू, नेहरु साह के पुत्र नीतीश कुमार व दशरथ पंडित के पुत्र रविंद्र कुमार व खुटिया वार्ड संख्या 8 निवासी दीपेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र मुकेश कुमार को 137 जिंदा कारतूस, 63 खोखा, एक मिस फायर कारतूस, एक लाइसेंसी व बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई में डीआईयू प्रभारी पल्लव, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, मानसी थानाध्यक्ष शुभम कुमार पांडे शामिल थे. सोना बाबू के विरुद्ध पूर्व से भी दर्ज है मामले थानाध्यक्ष शुभम कुमार पांडे ने बताया कि मामले में मानसी थाना कांड संख्या-246/24 दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपित सोना बाबू के विरुद्ध पूर्व से भी मानसी थाना कांड संख्या 215 / 06 व थाना कांड संख्या 226 / 16 दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें