22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: मिथिला के परंपरानुसार महिलाओं ने दुबि-धान, हल्दी से माता का खोइछा भरकर दी अंतिम विदाई

Darbhanga News:सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा समेत अन्य आवाहित देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

Darbhanga News: बेनीपुर. शारदीय नवरात्र में शनिवार को मां की प्रतिमा विसर्जन के साथ हर्षोल्लास के साथ दशहरा संपन्न हुआ. इस दौरान सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा समेत अन्य आवाहित देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसके बाद प्रतिमा को विभिन्न तालाबों में प्रवाहित किया गया. भगवती के विसर्जन होते ही पूरा माहौल गमगीन हो उठा. महिलाओं ने मिथिला के परंपरानुसार दुबि-धान, हल्दी से माता का खोइछा भरकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान बेटी विदाई गीत समदाउन से पूरा क्षेत्र गमगीन हो उठा. लोगों की आंखें नम होती रही. मां के जयकारे लगाते हुए उत्साहित श्रद्धालुओं ने कंधे पर मां की डोली (चाल) उठाकर जल प्रवाह के लिए चल दिये. इस दौरान मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. शाम ढलते ही मां की प्रतिमा को जल प्रवाह किया गया. इधर शांतिपूर्ण विसर्जन कराने के लिए स्थानीय प्रशासन काफी चौकस दिख रही थी. हर जगह पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कुशेश्वरस्थान पूर्वी. शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न नदियों, तालाबों व जलाशयों में जय माता दी के जयघोष के बीच कलश समेत माता दुर्गा की प्रतिमा को प्रवाहित किया गया. विजयादशमी पर दोपहर बाद विभिन्न देवी मंदिरों व पंडालों से गाजे-बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन जुलूस निकाला गया. जुलूस के पीछे-पीछे महिलाएं समदाउन की तर्ज पर देवी की विदाई गीत गाती हुई चल रही थी. इससे वातावरण गमगीन बना हुआ था. वहीं दूसरी ओर बैंड बाजा के धुन पर युवाओं की टोली मस्ती में थिरक रहे थे. जुलूस नगर भ्रमण करते हुए नदी, तालाब व जलाशयों पर पहुंचे. जय माता दी के जयघोष के बीच कलश के साथ मां दुर्गा सहित सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा बारी-बारी से पवित्र जल में प्रवाहित कर दिया. इससे पहले लोग सुबह से ही विभिन्न मंदिरों व पंडालों में मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी-देवताओं का दर्शन-पूजन कर प्रसाद चढ़ाया. इसे लेकर सभी पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही बिरौल. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को विजयदशमी पर्व बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. सुपौल बाजार, हाटगाछी, रामनगर, शिवनगर घाट, बैंक पटनिया, पोखराम, बैरमपुर, पड़री, सहसराम, भवानीपुर, कमलपुर समेत अन्य स्थानों पर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूजा पंडालों में देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं और आकर्षक सजावट ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना के बाद विसर्जन जुलूस में शामिल हुए. हर्षोल्लास के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती हर महत्वपूर्ण स्थान पर की गयी थी. पुलिसक र्मियों ने सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. वहीं स्थानीय लोगों ने इस बार के आयोजन की खूब सराहना की. पूरे क्षेत्र में 34 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ. दुर्गा पूजा व विजयादशमी पर्व पूरे प्रखंड में शांति और भाईचारे के प्रतीक के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसमें पुलिस प्रशासन की सतर्कता व लोगों के सहयोग ने खास भूमिका निभायी. घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच नवरात्र पूजा का समापन हुआ. रविवार को प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा के बीच तुमौल, पोहद्दी बेला समेत अन्य जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ किया गया. माता के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने प्रतिमा को पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान श्रद्धालु मां की प्रतिमा पर जल, फूल, अक्षत अर्पित कर रहे थे. तुमौल गांव मे महथा पोखर में प्रतिमा को जल में प्रवाह किया गया. बिरौल. पोखराम में विजयादशमी पर शनिवार को महिषासुर का पुतला दहन किया गया. पूरे प्रखंड में इकलौता गांव पोखराम है, जहां महिषासुर का पुतला विशेष उत्सव के रूप में जलाया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. साथ ही इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे. आयोजन में स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये थे. मौके पर थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन, सीइओ आदित्य शंकर, कर्मचारी हिमांशु शर्मा समेत गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें