14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग चार लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया

Patna News : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड स्थित चांदनी अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गयी.

संवाददाता, पटना

गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड स्थित चांदनी अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गयी. घटना के वक्त मौके पर पांच लोग उस फ्लोर पर फंसे थे. आग की सूचना मिलते ही मौके पर गांधी मैदान थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गयी. फायर ब्रिगेड की टीम ने 45 मिनट ऑपरेशन चला कर रेस्क्यू करा चार लोगों को बाहर निकाला, जबकि एक व्यक्ति पहले ही निकल गया था. जानकारी के अनुसार उस फ्लोर पर एक एनजीओ चलता है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि बड़ी घटना हो सकती थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. विरोध करने वाले शख्स समर तनवीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. फ्लोर में फायर सेफ्टी के मानकों का ख्याल नहीं रखा गया था. इसकी भी जांच कराई जायेगी. अग्निशमन अधिकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. आग से केवल सामान का नुकसान हुआ है. मौके पर (वाटर बाउजर) 12 हजार लीटर की दो बड़ी गाड़ी, पांच हजार लीटर वाटर टेंडर की एक मिक्स टेक्नोलॉजी की गाड़ी पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें