22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बेरमो में दुर्गोत्सव की रही धूम

BOKARO NEWS : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.

बेरमो/फुसरो . बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कई स्थानों पर शनिवार को और अधिकतर स्थानों पर रविवार को प्रतिमा विसर्जन किया गया. कुछ स्थानों पर सोमवार को प्रतिमा विसर्जन होगा. प्रतिमा विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला किया और मां को नम आखों से विदाई दी. साथ ही अगले बरस आने का न्यौता दिया़ फुसरो, नावाडीह, पिछरी, तांतरी, करगली बाजार, करगली गेट, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, जरीडीह बाजार चार, नंबर, संडे बाजार, कुरपनिया, गांधीनगर, जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल, गोमिया, साड़म, ललपनिया, महुआटांड़, तेनुघाट सहित कई स्थानों में बने पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए भीड़ लगी रही. कई भव्य पंडाल और आकर्षक लाइटिंग की गयी थी. लोगों ने मेला का भी जम कर आनंद उठाया. पूजा पंडालों में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी. फुसरो बैंक मोड़, करगली गेट, करगली बाजार, नावाखाली पाडा करगली बाजार, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, सुभाष नगर, जवाहर नगर, रामनगर, सेंट्रल कॉलोनी मकोली, कल्याणी, बेरमो सीम आदि जगहों के पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी. बैंक मोड़ फुसरो, करगली गेट, जवाहरनगर, सुभाषनगर रामनगर की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार की देर शाम को किया गया. त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. पुराना बीडीओ ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी. गांधीनगर. गांधीनगर क्षेत्र के 10 पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन महादशमी के दिन शनिवार को किया गया. तीन नंबर दुर्गा मंदिर, गांधीनगर सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी, कुरपनिया दुर्गा मंदिर, सन्डे बाजार बड़ा क्वार्टर दुर्गा मंदिर, संडे बाजार छोटा क्वार्टर दुर्गा मंदिर, सन्डे बाजार हरिजन दुर्गा मंदिर ,जरीडीह बाजार दुर्गा मंदिर, चार नंबर शिफ्टिंग एरिया दुर्गा मंदिर, बेरमो स्टेशन दुर्गा मंदिर, बेरमो सिम स्थित दुर्गा मंदिर में प्रतिमाएं स्थापित की गयी थी. सभी जगह में आकर्षक पंडाल बनाये गये थे और सजावट की गयी थी. गांधीनगर तथा संडे बाजार में मेला का भी आयोजन किया गया था. बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के ऑफिसर्स क्लब एवं कारो स्पेशल फेज दो की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को किया गया. इससे पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला किया तथा अगले वर्ष दुर्गा मां के आने की कामना की. सोमवार को बोकारो क्लब और पंच मंदिर की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. बोकारो थर्मल के सिक्स यूनिट स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो पहुंचे और पूजा की. मौके पर मंदिर के पुजारी बनारसी, भुनेश्वर प्रसाद साव, जोधन नायक, जानकी महतो, कृष्ण मुरारी, सुरेश यादव, अरुण कुमार मौजूद थे. इसके पूर्व गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय भी रविवार को स्थानीय पूजा पंडालों में पहुंचे. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल भी पूजा पंडालों में पहुंचे. गोमिया. गोमिया बस्ती के गंधुनिया अहरा के समीप मध्य दुर्गा मंदिर व काली मंडप में दुर्गा पूजा धूमधाम से की गयी. विजयादशमी की शाम को गाजे बाजे के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन स्थानीय जलाशय में किया गया. पूजा के दौरान संध्या आरती, भक्ति जागरण, भजन कीर्तन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. विजया दशमी को मेला भी लगा. महुआटांड़. महुआटांड़ क्षेत्र में अधिकतर जगह विजयादशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन किया गया. कोदवाटांड़ में विजयादशमी के दिन परंपरा के अनुसार भव्य मेला लगा. संताली आदिवासियों ने पारंपरिक गुरु चेला नृत्य किया, जो आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान बच्चों का डांस कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. मेला में पारंपरिक मिठाइयों की खूब खरीदारी हुई. तुलबुल झारखंड बाजार में रविवार को विसर्जन के पूर्व खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. महानवमी की रात्रि यहां बच्चों का डांस कार्यक्रम आयोजित हुआ. बड़ी संख्या में दर्शकों ने आनंद उठाया. अध्यक्ष महादेव प्रजापति ने बच्चों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें