14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: जिले के सभी प्रखंडों में नये सिरे से हुई आपूर्ति पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

Giridih News: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने इस संबंध में 8 अक्टूबर को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि कार्य हित में गिरिडीह जिला के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का कार्य सुचारू रूप से करने के लिए अलग से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.

जिले के सभी 13 प्रखंडों में आपूर्ति पदाधिकारियों को बदलते हुए नये पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रखंडों में बीडीओ को ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार दिया गया था. लेकिन अब सभी बीडीओ को वरीय पदाधिकारी का प्रभार देते हुए उन्हें आपूर्ति संबंधी कार्यों के निष्पादन में निगरानी करने का आदेश जारी किया गया है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने इस संबंध में 8 अक्टूबर को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि कार्य हित में गिरिडीह जिला के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का कार्य सुचारू रूप से करने के लिए अलग से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. गिरिडीह ग्रामीण क्षेत्र के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर जनसेवक भुवनेश्वर दास को बनाया गया है जबकि गिरिडीह शहरी क्षेत्र में जनसेवक प्रधान मरांडी, बगोदर में बगोदर के पशुपालन पदाधिकारी डॉ जियाउल रहमान, बेंगाबाद में जनसेवक सुनील बास्के, बिरनी में सरिया के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनूप कुमार सिन्हा, देवरी में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कमला प्रसाद सिंह, धनवार में जनसेवक जयप्रकाश शर्मा, डुमरी में जनसेवक विकास कुमार वर्मा, गांडेय में जनसेवक निलेश कुमार, गावां में जनसेवक प्रदीप राम, जमुआ में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मदन मोहन प्रसाद, पीरटांड़ में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, सरिया में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनूप कुमार सिन्हा और तिसरी में जनसेवक राजन कुमार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सभी पदाधिकारियों को दो दिनों के अंदर प्रभार का अदान प्रदान करते हुए प्रभार प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें