19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद निलेश नयन का सातवां शहादत दिवस मना

उधाडीह के शहीद निलेश नयन का सातवां शहादत दिवस मनाया गया. उधाडीह स्थित आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर नमन किया.

उधाडीह के शहीद निलेश नयन का सातवां शहादत दिवस मनाया गया. उधाडीह स्थित आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर नमन किया. विधायक डॉ ललित नारायण मंडल व पूर्व विधायक सुबोध राय,भीरखूर्द पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सहित अन्य सम्मानित लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि शहीद निलेश नयन उधाडीह ही नहीं देश का बेटा था. 11 अक्टूबर 2024 को शौर्य चक्र से सम्मानित उधाडीह के वीर सपूत शहीद निलेश नयन का शहादत दिवस है. कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक खूंखार आतंकी को मार गिराने के क्रम में आतंकवादियों की दर्जनों गोली निलेश नयन के शरीर को छलनी कर दिया था. निलेश शहीद हो गये. 27 मार्च 2018 को महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें शौर्य चक्र प्रदान किया था. वेट्रान्स इंडिया भागलपुर के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी ने शहीद निलेश के पिता तरुण कुमार सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मुखिया ने अपने स्तर से अतिथियों को सम्मानित किया. प्रतिभावान बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया.

जिच्छो पोखर घाट पर महाआरती संपन्न

केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान के नेतृत्व में स्थानीय जिच्छो पोखर घाट पर आयोजित महाआरती का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया. मौके पर संघ की ओर से आचार्यों, संतों व गणमान्य नागरिकों का अंगबस्त्र से सम्मानित किया गया. खेतान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने के लिये पुलिसकर्मियों का आभार जताया. कार्यक्रम में अरविंद साह, बिबेकानन्द गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, सुनील आजाद, गुंजन कुमार, मो औरंगजेब, कालीचरण शर्मा, अमित कटारुका, सुनील आजाद, रणधीर सिंह, गोपू वर्णवाल ने योगदान दिया.

दो पक्षों में हुई मारपीट

थाना क्षेत्र के करचीरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये. एक पक्ष के चतुरी मंडल वगैरह व दूसरे पक्ष से अवधेश मंडल को गोपालपुर पुलिस व 112 ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर लाया. जहां मौजूद प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. सुधांशु कुमार द्वारा इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार चपुरी मंडल को सर में चोट लगने से स्थिति गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें